सिकरियाटांड़ में लगा जनता दरबार, जनता से सीधे संवाद करने आये है: डीसी
सिमडेगा : सिकरियाटांड में सोमवार को जनता दरबार लगाया गया. इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी. ग्रामीणों ने क्रुशकेला में पुलिस पिकेट खोलने की मांग की. इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया. डीसी प्रवीण टोप्पो ने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से वे जनता से सीधे संवाद करने आये हैं.
क्षेत्र के ग्रामीण जागरूक हैं. जागरूक ग्रामीण तथा प्रशासन के बेतहर तालमेल से ही विकास की गाथा लिखी जा सकती है उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठायें. एसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि उग्रवाद से मिलजुल कर लड़ा जा सकता है. मौके पर एसडीओ स्मिता टोप्पो, मेसो पदाधिकारी गंदूर भगत, डीसी एलार श्रीपति गिरी के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.
एसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि पाकराटांड में शीघ्र ही थाना काम करना शुरू करेगा. मुखिया अजीत लकड़ा ने अपने जानमाल की सुरक्षा कीर गुहार लगायी. प्रखंड कर्मी सत्येंद्र सिन्हा को कार्यालय में नहीं बैठने पर डीसी ने जमकर फटकार लगायी. अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया.