गुमला: गुमला जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे सभी लोग परेशान हैं. जिले में ठंड से छह लोगों की मौत भी हो चुकी है. ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी पांच जनवरी तक बढ़ा दी गयी है. डीएसपी सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने कहा है कि छुट्टी के दौरान विद्यार्थी स्कूल नहीं जायेंगे.
परंतु सभी शिक्षकों को स्कूल जाना है. स्कूल में शिक्षकों द्वारा विद्यालय का सर्वे, शौचालय निर्माण की अद्यतन स्थिति, ग्राम शिक्षा पंजी, शिशु पंजी, अग्रिम सामंजन, विद्यालय विकास योजना व सभी तरह का रोकड़ पंजी अद्यतन करेंगे.
लेशन प्लान भी तैयार कर जमा करना है. सभी कोटि के स्कूल बंद रहेंगे. 70 शिक्षकों को प्रोन्नति दी जायेगी गुमला. शिक्षा विभाग के स्थापना समिति की बैठक बुधवार को डीसी कार्यालय में हुई. बैठक में शिक्षकों के प्रोन्नति व अंतर जिला बदली पर चर्चा किया गया. डीएसइ ने बताया कि 70 शिक्षकों को प्रोन्नति दी जायेगी. वहीं जिन शिक्षकों ने अंतर जिला बदली करने के लिए आवेदन दिया था, उन शिक्षकों के आवेदन को अनुशंसा कर रांची शिक्षा विभाग भेज दिया गया है.