19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::::6::::: हम न रखें किसी से बैर, मिल कर मनायें खुशियां : बिशप

संत पात्रिक महागिरजाघर गुमला में क्रिसमस पर्व पर रात्रि जागरण मिस्सा पूजा का आयोजन. आज सुबह को भी होंगे कई कार्यक्रम.24 गुम 21 में संदेश देते हुए बिशप. प्रतिनिधि, गुमलासंत पात्रिक महागिरजाघर गुमला में बुधवार को क्रिसमस पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान हुआ. गुमला के बिशप पॉल लकड़ा ने रात्रि जागरण मिस्सा में संदेश दिये. उन्होंने […]

संत पात्रिक महागिरजाघर गुमला में क्रिसमस पर्व पर रात्रि जागरण मिस्सा पूजा का आयोजन. आज सुबह को भी होंगे कई कार्यक्रम.24 गुम 21 में संदेश देते हुए बिशप. प्रतिनिधि, गुमलासंत पात्रिक महागिरजाघर गुमला में बुधवार को क्रिसमस पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान हुआ. गुमला के बिशप पॉल लकड़ा ने रात्रि जागरण मिस्सा में संदेश दिये. उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है. इससे हमें चूकना नहीं चाहिए. जब भी अवसर मिले, हम दूसरों की सेवा करें. हम किसी से बैर न रखें. मिल कर खुशियां मनायंे. क्रिसमस पर्व हमें दूसरे के प्रति ईमानदार बनने का संदेश देता है. क्रिसमस आनंद एवं खुशी का पर्व है. बालक यीशु मानव बन कर धरती पर अवतार लिए. इसलिए मानव बनना गौरव की बात है. सृष्टि में सवार्ेच्च जीव मानव है. वास्तव में मानव ईश्वर का ही प्रतिरूप है. अत: हर मानव चाहे कितना ही गरीब और अशिक्षित हो. उसका सम्मान होना चाहिए. ईश्वर ने अपना रूप बदला है. वे मानव रूप धारण किये हैं. अत: ईश्वर मंदिर, मसजिद गिरजाघर व सरना से अधिक मानव में निवास करते हैं. ईश्वर को खोजना है, तो हम उसे मानव में खोजे. वहीं ईश्वर मिलेंगे. मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है. मौके पर विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू, फादर सामुवेल कुजूर, फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, फादर रामू भिसेंट मिंज, फादर सीप्रियन केरकेट्टा, फादर मारकुस किंडो, फादर एरिक इंदवार, फादर प्रदीप एक्का, फादर नीलम कुजूर, फादर जोसेफ, फादर जॉन एक्का सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें