23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ:::::निकोलस का बदला हुआ नाम है सांता क्लॉज

21 गुम 21 में भरनो में छात्राओं द्वारा बनाया गया सांता क्लॉजप्रतिनिधि, गुमलागुमला धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू ने कहा कि सांता क्लॉज के बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं. दरअसल सांता क्लॉज निकोलस नामक व्यक्ति का बदला हुआ नाम है. यह प्रभु यीशु का समर्पित व्यक्ति था. वह अक्सर लाल रंग […]

21 गुम 21 में भरनो में छात्राओं द्वारा बनाया गया सांता क्लॉजप्रतिनिधि, गुमलागुमला धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू ने कहा कि सांता क्लॉज के बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं. दरअसल सांता क्लॉज निकोलस नामक व्यक्ति का बदला हुआ नाम है. यह प्रभु यीशु का समर्पित व्यक्ति था. वह अक्सर लाल रंग के वेशभूषा में घर-घर जाकर लोगों को मिठाई व बच्चों को चॉकलेट बांटता था. बच्चे काफी खुश होते थे. इसके बाद से उसका नाम संत निकोलस हुआ, जो बाद में सांता क्लॉज के नाम से प्रसिद्ध हुए. क्रिसमस पर्व में सांता क्लॉज की वेशभूषा में निकोलस के त्याग के कायार्ें को ही दिखाया जाता है. वहीं क्रिसमस ट्री को सजाने की भी परंपरा काफी पुरानी है. इसकी शुरुआत जर्मनी में हुआ था. इसके बाद से यह परंपरा शुरू हुई और क्रिसमस पर्व में इसे आकर्षक ढंग से बनाया व सजाया जाता है.गरीबों के बीच वस्त्र वितरण 25 कोसंत विसेंट डी पॉल समाज द्वारा 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व के शुभ अवसर पर संत पात्रिक महागिरजाघर के समीप गरीब असहाय लोगों के बीच गरम वस्त्र, पहनने के कपड़े सहित अन्य सामग्री बांटे जायेंगे. चर्च में मिस्सा पूजा के बाद सभी सामग्री बांटी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें