24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:6::: सीओ ने डीसी को जांच रिपोर्ट सौंपा

मामला : कांग्रेस कार्यालय में अवैध कब्जा.7 गुम 16 में डीसी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी.गुमला. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बुधवार को डीसी गौरीशंकर मिंज से मिल कर कांग्रेस कार्यालय से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है. इस पर डीसी ने कहा है कि गुमला अंचल के सीओ ने जांच किया है. जांच रिपोर्ट […]

मामला : कांग्रेस कार्यालय में अवैध कब्जा.7 गुम 16 में डीसी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी.गुमला. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बुधवार को डीसी गौरीशंकर मिंज से मिल कर कांग्रेस कार्यालय से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है. इस पर डीसी ने कहा है कि गुमला अंचल के सीओ ने जांच किया है. जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गया है. अब एसडीओ के माध्यम से जमीन की जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जांच के बाद कार्यालय से अवैध कब्जा हटा लिया जायेगा. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मानिकचंद साहू ने कहा कि एसएस हाई स्कूल की गली में 1932 ई में कांग्रेस का कार्यालय बना था. उस समय खपड़ा के घर में कार्यालय चलता था. उसमें देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ठहरे थे. आदिवासियों के मसीहा कार्तिक उरांव को उक्त कार्यालय से काफी लगाव था. कार्यालय खुला स्थान पर था. इस कारण उसकी देखरेख की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. जिसे बाद में कब्जा कर लिया गया. डीसी को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की थी. इधर उक्त जमीन पर पूनम सिंह ने अपना अधिकार बताया है. मौके पर कांग्रेस ने बस भाड़ा के संबंध में डीसी को ज्ञापन भी सौंपा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें