27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शस्त्र चालन में अंबोवा व बाजा में गौश नगर प्रथम

बेहतरीन ताजिया के लिए गोल्डेन क्लब को मिला पहला पुरस्कार16 गुम 8 में मंच पर बैठे अतिथि 16 गुम 9 में पुरस्कार के साथ गौश नगर के युवक प्रतिनिधि, गुमलाचेहल्लुम पर्व को लेकर न्यू नवजवान कमेटी आजाद बस्ती व अवेसम हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आजाद बस्ती मैदान में शस्त्र चालन प्रतियोगिता […]

बेहतरीन ताजिया के लिए गोल्डेन क्लब को मिला पहला पुरस्कार16 गुम 8 में मंच पर बैठे अतिथि 16 गुम 9 में पुरस्कार के साथ गौश नगर के युवक प्रतिनिधि, गुमलाचेहल्लुम पर्व को लेकर न्यू नवजवान कमेटी आजाद बस्ती व अवेसम हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आजाद बस्ती मैदान में शस्त्र चालन प्रतियोगिता सह कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शस्त्र चालन प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से लगभग 25 अखाड़ों के खिलाड़ी शामिल हुए. जिसमें प्रथम मुहर्रम कमेटी अंबोवा, द्वितीय न्यू नवजवान कमेटी आजाद बस्ती, तृतीय मिल्लत कॉलोनी व चतुर्थ पुरस्कार रज्जाक लाइन को दिया गया. ताजिया के लिए प्रथम पुरस्कार गोल्डेन क्लब व द्वितीय पुरस्कार धवताल क्लब को दिया गया. बेहतरीन बाजा बजाने के लिए गौश नगर मुहर्रम कमेटी को प्रथम पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि सदर सलीम खान, गुमला डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, जिप सदस्य सुनील कुल्लू, साबिर खान, राहुल कुमार ने सभी लोगों को पुरस्कार दिया. पुरस्कार वितरण समारोह के बाद कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कव्वाली कार्यक्रम देर रात तक चला. ठंड का मौसम होने के बाद भी विभिन्न स्थानों के लोगों देर रात तक रूक कर कव्वाली का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर मुसलिम खान, तनवीर नाज, एखलाक अली, डबलु इलाही, मो मुबारक, मो आरीफ, मो शफीक खान, मो बबलु, मो जुलू, मो इमरान, मो छोटु, मो मीरा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें