Advertisement
मेहमानी आये व्यक्ति की कुएं में डूबने से मौत
गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के बनइडेगा करंजटोली गांव में कुएं में डूबने से 45 वर्षीय जकारियस मुंडा की मौत हो गयी. वह कुएं पर पानी भरने गया था. तभी पैर फिसल गया और गिर गया. जब तक लोग आवाज सुन कर पहुंचते और निकालते, उसकी मौत हो चुकी थी. वह ओड़िशा राज्य के बैरलपटा […]
गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के बनइडेगा करंजटोली गांव में कुएं में डूबने से 45 वर्षीय जकारियस मुंडा की मौत हो गयी. वह कुएं पर पानी भरने गया था. तभी पैर फिसल गया और गिर गया.
जब तक लोग आवाज सुन कर पहुंचते और निकालते, उसकी मौत हो चुकी थी. वह ओड़िशा राज्य के बैरलपटा गांव का रहनेवाला है.
पंजाब में काम करता था. अपने दोस्त फुलमा किंडो के घर मेहमानी आया हुआ था. सोमवार को पुलिस ने शव को कब्जे में करने के बाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. फुलमा ने बताया कि वह और जकारियस पंजाब में काम करते हैं. दो अक्तूबर को वे लोग बनइडेगा करंजटोली गांव आये थे.
शनिवार की शाम को जकारियस खेत में जटंगी का फसल तोड़ने के बाद हाथ मुंह धोने के लिए कुएं पर पानी भरना गया था. तभी वह गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस रविवार को शव को कब्जे में लिया. परंतु कागजी कार्रवाई में देर हुई और सोमवार को शव को पोस्टमार्टम कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement