गुमला : रेडिशन ग्रीन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद नेहाल का अर्द्धशतक (54 रन) बेकार हो गया. उसकी टीम चार विकेट से गुमला वरियर्स से हार गयी.
पीएइ स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में बुधवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिशन ग्रीन की टीम 10 विकेट खोकर 171 रन बनाया. इसमें नेहाल ने नौ चौका की मदद से 54 रन बनाया. वहीं सुमित कुमार ने 21 रन, कृष्णा कुमार ने 17 रन का योगदान दिया. जबकि अन्य सभी खिलाड़ी दहाई आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और 171 रन पर सिमट गये.
वहीं बल्लेबाजी करते हुए गुमला वरियर्स की टीम की ओर से विकास कुमार दो, रोहित कुमार दो व श्रीनाथ ने एक विकेट प्राप्त किया. जवाबी पारी खेलने उतरी गुमला वरियर्स की टीम छह विकेट खोकर 175 रन बना कर मैच जीत ली. इसमें सुबोध कुमार ने 51 गेंद में आठ चौका की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाये. वहीं कुंदन कुमार ने पांच चौका की मदद से 35 रन, देवांक ने छह चौका की मदद से 29 व रोहित कुमार ने 16 रन बनाये. गुमला वरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं थी. चार रन में ही गौरव कुमार शून्य पर आउट हो गये थे. परंतु बाद में देवांक व सुबोध ने पारी संभाला और जीत की दहलीज तक ले गये. रेडिशन ग्रीन की ओर से विष्णु ने तीन, नेहाल ने दो व दिनेश ने एक विकेट प्राप्त किया. स्कोरर ज्ञान प्रकाश व अंपायर अनिल कुमार व अमर कुमार थे.