कामडारा: कामडारा थाना क्षेत्र के हाफु ग्राम निवासी छोटू मांझी ने गांव के ही बालचंद्र साहू के खिलाफ कामडारा थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालचंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया है.
जेएसआइ रामसागर सिंह ने बताया कि आपसी विवाद के कारण बालचंद्र ने मारपीट कर छोटू को घायल किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार (11 दिसंबर) को बालचंद्र को जेल भेजा जायेगा. छोटू ने बताया कि बुधवार को वह सवारी वाहन (मधुकर) में गुमला जाने के लिए सवार हुआ था. इसी दौरान बालचंद्र ने छोटू को मिक्सर (जैक) से मार कर घायल कर दिया. बालचंद्र ने छोटू के चेहरे पर मिक्सर से वार किया था. जिससे मिक्सर के आगे का नुकीला हिस्सा छोटू के एक गाल से घुसते हुए दूसरे गाल की ओर निकल गया. छोटू का इलाज रेफरल अस्पताल बसिया में चल रहा है.