बसिया. बसिया थाना क्षेत्र के बोंडेकेरा सरईटोली गांव में रविवार की रात को अपराधियों ने गोलीबारी की है. इससे गांव के लोग दहशत में हैं. गोलीबारी करने के बाद अपराधी गांव के कटहल पेड़ में पीएलएफआइ व शांति सेना के खिलाफ पोस्टर साटा है. पोस्टर में अपराधियों ने दोनों को सुधरने की चेतावनी दी है, नहीं तो अंजाम भुगताने की धमकी दी है.
अपराधियों ने पोस्टर के माध्यम से अपने संगठन का नाम घायल शेर सम्राट गिरोह बताया है. जानकारी के अनुसार रात को नौ-दस की संख्या में अपराधी गांव पहुंचे. पहले वे लोग गजाधर गोप के घर के समीप गये. पानी मांगने के बहाने घर का दरवाजा खोलने के लिए कहा. परंतु गजाधर ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करने लगे. पांच छह राउंड गोली चलायी. पेड़ में पोस्टर साटने के बाद चले गये.