सिसई विस में 294 बूथ में 150 संवेदनशील व 38 सामान्य बूथ है.पालकोट में 61 में मात्र सात बूथ सामान्य. बाकी सभी नक्सल प्रभाव वाले इलाकोें में बूथ हैं.प्रतिनिधि, गुमलासिसई विस में दो दिसंबर को मतदान है. इस के लिए 259 भवन में 294 बूथ बनाया गया है. सबसे बड़ी बात कि 294 बूथ में मात्र 38 बूथ ही सामान्य हैं. जबकि 150 बूथ संवेदनशील व 106 बूथ अतिसंवेदनशील है. वहीं प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये 33 भवन सामान्य है. जबकि 125 भवन संवेदनशील व 101 भवन अतिसंवेदनशील है. जहां प्रशासन के लिए शांतिपूर्ण मतदान कराना चुनौती होगा. चूंकि सिसई में दूसरे चरण में मतदान है. सिसई के अंतर्गत भरनो, सिसई, कामडारा व बसिया प्रखंड आता है. जहां ये सभी बूथ बनाये गये हैं. दूसरे चरण के चुनाव में सिमडेगा विस क्षेत्र के अंतर्गत गुमला जिला का पालकोट प्रखंड भी पड़ता है. पालकोट में चुनाव कराने की सारी जवाबदेही गुमला जिला प्रशासन को है. इसलिए प्रशासन पालकोट में भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी की है. इसके लिए पालकोट में 61 बूथ बनाया गया है, जो 53 भवनों में बनेगा. इसमें सामान्य बूथ मात्र सात है, जो कि पांच भवन में स्थापित किया जायेगा. जबकि संवेदनशील 28 भवन में 33 बूथ व अतिसंवेदनशील 20 भवन में 21 बूथ की स्थापना होगी. सिसई विस में 41 सेक्टर व 26 कलस्टर बनाया गया है. वहीं सिमडेगा विस के अंतर्गत पड़ने वाले पालकोट प्रखंड में 12 सेक्टर व छह कलस्टर बनाया गया है.
BREAKING NEWS
सिसई विस में 106 बूथ अतिसंवेदनशील
सिसई विस में 294 बूथ में 150 संवेदनशील व 38 सामान्य बूथ है.पालकोट में 61 में मात्र सात बूथ सामान्य. बाकी सभी नक्सल प्रभाव वाले इलाकोें में बूथ हैं.प्रतिनिधि, गुमलासिसई विस में दो दिसंबर को मतदान है. इस के लिए 259 भवन में 294 बूथ बनाया गया है. सबसे बड़ी बात कि 294 बूथ में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement