बसिया : कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी का विकास कर सकती है. सिसई विस प्रत्याशी गीताश्री उरांव प्रभावशाली व्यक्तित्व व शिक्षा मंत्री की हैसियत से पूरे क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी है. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सोमवार को कोनवीर स्थित एनएचपीसी मैदान में कांग्रेस के चुनावी सभा में कही.
श्री सहाय ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वीजा नहीं मिलने के कारण विदेशों का टूर नहीं कर पा रहे थे. अब पीएम बनने के बाद वे देश-विदेश घूमने के लिए लालायित हो रहे हैं. श्री सहाय ने कहा राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो आदिवासियों के लिए योजना बनेगी.
कांग्रेस पार्टी सभी समुदाय के लोगों को एक साथ एकजुटता के साथ लेकर चलती है. क्षेत्र के विकास के लिए सिसई विस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. राजस्थान के आदिवासी मंत्री ताराचंद भगोड़ा ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा. कहा कि अपने राज्य का भविष्य आप सभी जनता के हाथ में है.
आपको सोच व समझ प्रयोग कर मतदान करना है कि आपके राज्य का विकास कौन कर सकता है. मौके पर सिसई प्रत्याशी गीता श्री उरांव, चैतु उरांव, रोशन बारवा, जेडी नायक, राजू साहू, कमलेश साहू, दिनेश साहू, सचित राम, मुमतजीर खान, थॉमस बारवा, गौरीशंकर चौधरी, कृष्णा गोप, केले उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.