21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा की चोरी नहीं होती : यशवंत प्रकाश

गुमला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जय किसान टेन प्लस टू विद्यालय मांझाटोली में जागरूकता शिविर सह मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्राधिकार सचिव यशवंत प्रकाश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों व उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी. वहीं छात्र-छात्राओं को पढ़ाई मन लगा कर करने की अपील की. प्रकाश […]

गुमला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जय किसान टेन प्लस टू विद्यालय मांझाटोली में जागरूकता शिविर सह मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्राधिकार सचिव यशवंत प्रकाश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों व उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी.

वहीं छात्र-छात्राओं को पढ़ाई मन लगा कर करने की अपील की. प्रकाश ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा धन है जिसकी चोरी नहीं की जा सकती है. मुसीबत में यही हमारे काम भी आता है. बाल विवाह के संबंध में कहा कि सरकार द्वारा सोच समझ कर लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष में व लड़कों की शादी 21 वर्ष में करना निर्धारित किया है.

चूंकि इस उम्र से पहले लड़का एवं लड़की शारीरिक रूप से शादी के लिए सक्षम नहीं होते हैं. मंच का संचालन अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप ने किया. मौके पर फादर सिरील कुल्लू, सुषमा लकड़ा, मदन मोहन मिश्रा, ज्योति केरकेट्टा, पूर्णिमा सिंह, शबाना खान, अनिमा टोप्पो, दिव्या गुलाब टोप्पो सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें