चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड स्थित बारवे उवि चैनपुर में हॉली क्रास की धर्म बहनों द्वारा छात्र छात्राओं को नशापान से दूर रहने की विस्तृत जानकारी दी गयी. नशापान से फैल रही बुराइयों के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सिस्टर आनिता ने कहा कि नशा एक ऐसा जहर है जो पूरे समाज को बरबाद कर रहा है.
इससे हमें दूर रहने की जरूरत है, जो इसके चंगुल में फंसा जाता है उसका जीवन बरबाद हो जाता है. इस मौके पर विद्यार्थियों को चलचित्र के माध्यम से इस बुराई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
सिस्टर सुनीला ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में इससे दूर रहना चाहिये. ये घर सहित समाज को बरबाद कर देता है. वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश कुजूर ने किया. इस मौके पर फा राजेंद्र तिर्की, ब्रदर मंजित, ब्रदर विनय, शिक्षक व विद्याथीज्ञ उपस्थित थे.