27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::6:::: एक साथ तीन राज्य बना, पर झारखंड पिछड़ गया : धर्मनाथ

: छत्तीसगढ़ राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड में स्थिर सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की.: प्रदेश अध्यक्ष का दावा गुमला जिले के तीनों विस सीट जीत रहे हैं.18 गुम 30 में धर्मनाथ, कृष्णा व विजय मिश्रागुमला. छत्तीसगढ़ राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धर्मनाथ कौशिक ने कहा कि वर्ष […]

: छत्तीसगढ़ राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड में स्थिर सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की.: प्रदेश अध्यक्ष का दावा गुमला जिले के तीनों विस सीट जीत रहे हैं.18 गुम 30 में धर्मनाथ, कृष्णा व विजय मिश्रागुमला. छत्तीसगढ़ राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धर्मनाथ कौशिक ने कहा कि वर्ष 2000 में एक साथ तीन राज्य बना था. झारखंड, उत्तराखंड व छत्तीसगढ़. परंतु तीनों राज्यों की तसवीर साफ है. आज छत्तीसगढ़ विकास के मामले में आगे निकल गया है. झारखंड में अस्थिर सरकार के कारण यहां की जनता विकास के लिए सिसक रही है. अभी अच्छा अवसर है. राज्य की जनता स्थिर सरकार बनाने के लिए वोट दें.केंद्र में भाजपा की सरकार है. राज्य में भी भाजपा की सरकार बनायें. श्री कौशिक मंगलवार की शाम को गुमला पहुंचने पर विंदेश होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है. राजनीतिक अस्थिरता के कारण विकास नहीं हो सका. पलायन इस राज्य की पहचान है. झारखंड व छत्तीसगढ़ के कई इलाके सीमा से सटता है. ऐसे में इन दोनोंे राज्यों की विकास की क्या स्थिति है. यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है. इसी प्रकार राज्य में भी एक नेतृत्व वाली सरकार बनायें. जनता का रूझान भाजपा की ओर है. मौके पर जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा, छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री कृष्णा राम, रंजन पटेल, कोमल जंघेला, नरेश नंद, सुरेंद्र राय, गोविंद, गुमला के महामंत्री सत्यनारायण पटेल सत्ता सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें