10 गुम 4 में बरामद शराब को नष्ट करती महिलाएंडुमरी. प्रखंड के दर्जनों गांव की महिला व पुरुषों ने शराबबंदी के लिए अभियान चलाया. अभियान के क्रम में महिलाएं पारंपरिक हथियार से लैस होकर प्रखंड के बेर्री, नवाडीह, ब्लॉक कॉलोनी, खेतली, बरटोली, रतासिल्ली, डांगरटोली, मझगांव, मंझरिया टोली सहित अन्य ग्रामों में अभियान चलाते हुए घर-घर की तलाशी ली. तलाशी में मिली शराब को नष्ट कर दिया. वहीं शराब बनानेवाले बरतनों को नष्ट कर दिया. अभियान में महिलाओं ने शराब विक्रेताओं को चेतावनी दी कि वे दोबारा शराब बेचेंगे तो जुर्माना लिया जायेगा. अभियान में महिलाएं हडि़या दारू का जो हुआ शिकार उसका उजड़ा घर परिवार आदि नारेबाजी कर रही थी. तलाशी के क्रम में डुमरी व नवाडीह चौक में एक लाख रुपये के अंगरेजी शराब महिलाओं ने बरामद किया. जिसे सड़कों पर उड़ेल कर महिलाओं ने नष्ट कर दिया. महिलाओं ने कहा कि शराब बिक्री के कारण गांव, समाज व क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है. अपराध अधिक हो रहे है. लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर लोरेंसिया तिर्की, अंजना तिर्की, बसंती कुजूर, मेरी ग्रेस तिर्की, सुनीता कुजूर, इलिमा तिर्की, अंजेला कुजूर, तरक्षिला कुजूर सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थी.
BREAKING NEWS
:::4::: नशापान से गांव, समाज व क्षेत्र का विकास नहीं : महिलाएं
10 गुम 4 में बरामद शराब को नष्ट करती महिलाएंडुमरी. प्रखंड के दर्जनों गांव की महिला व पुरुषों ने शराबबंदी के लिए अभियान चलाया. अभियान के क्रम में महिलाएं पारंपरिक हथियार से लैस होकर प्रखंड के बेर्री, नवाडीह, ब्लॉक कॉलोनी, खेतली, बरटोली, रतासिल्ली, डांगरटोली, मझगांव, मंझरिया टोली सहित अन्य ग्रामों में अभियान चलाते हुए घर-घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement