गुमला में 31, बिशुनपुर में 13, सिसइ में 30 व सिमडेगा विस सीट में चार मॉडल बूथ.मॉडल बूथों में सभी प्रकार की सुविधा रहेगी, जिससे वोट प्रतिशत बढ़ सके.प्रत्येक मॉडल बूथ में पांच पांच सौ रुपये खर्च करने के लिए दिया जायेगा.दुर्जय पासवान, गुमलाजिले में इसबार विधानसभा चुनाव के लिए 78 मॉडल बूथ बनाया जायेगा. इसमें गुमला विस सीट में 31, बिशुनपुर विस में 13, सिसई विस सीट में 30 व सिमडेगा विस सीट में चार मॉडल बूथ बनाये जायेंगे. इसकी सूची भी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. साथ ही चयनित मॉडल बूथ की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधान सचिव झारखंड सरकार को ई-मेल के माध्यम से भेज दिया गया है. इन मॉडल बूथ में सभी प्रकार की सुविधा पानी, बिजली, सड़क, भवन, बैठने के लिए टेबल, कुरसी व वोटरों के लिए अलग से सुविधा होगी. ताकि इन बूथों में वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके. साथ ही प्रत्येक मॉडल बूथ को अलग से खर्च के लिए 500 रुपये दिये जायेंगे. यह राशि चेक के माध्यम से बीडीओ को दिया जायेगा. जिससे वे मॉडल बूथ में उक्त पैसे को खर्च कर सके. निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि जिस जिस प्रखंड में मॉडल बूथ बनाया गया है. उस प्रखंड के बीडीओ को मॉडल बूथ की सूची भेज दी गयी है. साथ ही सभी प्रकार की सुविधा बहाल करने के लिए कहा गया है.विस सीट के मॉडल बूथ के नामबूथ नंबर 32 उत्क्रमित मवि भेड़ीताल डुमरी उत्तरी भाग, बूथ नंबर 33 उमवि भेड़ीताल दक्षिणी भाग, बूथ नंबर 56 राउमवि जारी, बूथ नंबर 68 आरसी कन्या मवि बारडीह, बूथ नंबर 73 प्रावि टोंगो कातिंग, बूथ नंबर 84 लुथेरान उवि चैनपुर, बूथ नंबर 85 डीवी मवि चैनपुर उत्तरी भाग, बूथ नंबर 86 डीवी मवि चैनपुर दक्षिणी भाग, बूथ नंबर 145 उमवि करौंदी उत्तरी भाग, बूथ नंबर 146 उमवि करौंदी दक्षिणी भाग, बूथ नंबर 162 व 163 उउवि अमरई पूर्वी भाग, बूथ नंबर 186 संत पात्रिक स्कूल मध्य भाग, 197 संत पात्रिक स्कूल उत्तरी भाग, 198 संत पात्रिक स्कूल दक्षिणी भाग, 199, 200, 201 संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला पूर्वी, मध्य व पश्चिमी भाग, 213, 214, 215 व 216 एसएस उवि गुमला पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी व दक्षिणी भाग, 217 व 218 रामवि सिलम पूर्वी व पश्चिमी भाग, 219 रामवि कुलमुंडा, 228 व 229 रामवि नवागढ़ पतराटोली पूर्वी व पश्चिमी भाग, 230 राजकीय संपोष्ति उवि रायडीह, 240 रामवि बांसडीह, बूथ नंबर 252 व 253 रामवि कांसीर पूर्वी व पश्चिमी भाग है.बिशुनपुर विस सीट के मॉडल बूथबूथ नंबर 122 उकमवि बिशुनपुर, 127 मवि बिशुनपुर, 177 व 178 संत युद्ध मवि नवडीहा पूर्वी व पश्चिमी भाग, 184 व 185 प्रोजेक्ट बालिका उवि घाघरा पूर्वी व पश्चिमी भाग, 186 व 187 रामवि घाघरा पूर्वी व पश्चिमी भाग, 247 राप्रावि पलमा, 273 मवि टोटो उत्तरी भाग, 274 मवि टोटो दक्षिणी भाग, 291 मवि करौंदा भरदा दक्षिणी भाग व बूथ नंबर 292 मवि करौंदा भरदा उत्तरी भाग है.सिसई विस सीट के मॉडल बूथ के नामबूथ नंबर 50 व 51 मध्य विद्यालय बरगांव उत्तरी व दक्षिणी भाग, बूथ नंबर 52 व 53 सामुदायिक भवन बरगांव उत्तरी व दक्षिणी भाग, 58 व 59 मवि मुरगू उत्तरी व दक्षिणी भाग, 60 सामुदायिक भवन मुरगू पश्चिमी भाग, 62 उमवि नागफेनी, 73 व 74 मवि प्रखंड मुख्यालय भदौली पूर्वी व पश्चिमी भाग, 107 व 108 राबामवि भरनो उत्तरी व दक्षिणी भाग, 109 प्रोजेक्ट उवि भरनो, 117 व 118 राउवि भरनो दक्षिणी व उत्तरी भरनो, 119 राबमवि भरनो, 192 मवि बानागुटू, 201 व 202 बालक मवि बसिया उत्तरी व दक्षिणी भाग, 210 पंचायत भवन कोनबीर, 217 व 218 उमवि कलिगा उत्तरी व दक्षिणी भाग, 225 उमवि किंदिरकेला, 254 मवि कुदा, 257 मवि कोंडेकेरा, 258 मवि कामडारा, 260 मवि कामडारा, 261 व 262 सामुदायिक भवन कामडारा उत्तरी व दक्षिणी भाग और बूथ नंबर 274 मवि टुरूंडू है.सिमडेगा विस के अंतर्गत पालकोट में बूथबूथ नंबर 12 राजकीय बुनियादी मवि बघिमा पूर्वी भाग, 13 राजकीय बुनियादी मवि बघिमा पश्चिमी भाग, 53 रामवि पोजेंगा व बूथ नंबर 59 राउमवि सोलगा है.
विधानसभा चुनाव : गुमला मंे 78 मॉडल बूथ बनेंगे
गुमला में 31, बिशुनपुर में 13, सिसइ में 30 व सिमडेगा विस सीट में चार मॉडल बूथ.मॉडल बूथों में सभी प्रकार की सुविधा रहेगी, जिससे वोट प्रतिशत बढ़ सके.प्रत्येक मॉडल बूथ में पांच पांच सौ रुपये खर्च करने के लिए दिया जायेगा.दुर्जय पासवान, गुमलाजिले में इसबार विधानसभा चुनाव के लिए 78 मॉडल बूथ बनाया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement