दलालों ने डेढ़ माह पहले 90 हजार में बेचा था27 गुम 10 में लड़की से पूछताछ करते सीडब्ल्यूसी के लोगप्रतिनिधि, गुमलासिसई प्रखंड के बनटोली गांव की 14 वर्षीय लड़की दलालों के चंगुल से भाग कर वापस अपने घर लौट आयी है. डेढ़ माह पहले दलालों ने उसको दिल्ली में 90 हजार रुपये में बेच दिया था. लड़की के साथ उसकी चचेरी बहन को भी दलालों ने बेच दिया है. दोनों को अलग अलग स्थानों पर बेचा गया था. गुडि़या को जब इसकी जानकारी हुई, तो जिस घर में उसे रखा गया था. वहां से वह भाग गयी. किसी प्रकार वह सोमवार को अपने घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद उसके पिता ने अपनी बेटी गुडि़या को लेकर थाना पहुंचे. जहां उसका बयान लेने के बाद सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया. सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष तागरेन पन्ना, सदस्य अलख नारायण सिंह व संजय कुमार भगत ने पूछताछ के बाद गुडि़या को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.तीन दलालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जलड़की के बयान के आधार पर महिला दलाल गुमला की गुंजा देवी, उसके पति शशि महतो व बेड़ो के विनोद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभी तीनों दलाल फरार है. पुलिस तीनों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है. वहीं दिल्ली में जिस स्थान पर गुडि़या को रखा गया था. उस घर के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.घुमाने के बहाने ले जाकर बेचा लड़की ने बतायी कि गंुजा व विनोद ने उसे दिल्ली में संजय साहनी के यहां बेच दिया. साहनी ने उन लोगों को 90 हजार रुपये दिया था. जिसे वे लोग आपस में बांट लिये. उसने कहा कि गुंजा व शशि ने उसे घुमाने के बहाने पहले गुमला लाये, फिर वहां से रांची ले जाकर दिल्ली ले गये. दूसरी लड़की को खोजने के लिए दिल्ली पुलिस से किया संपर्क लड़की के वापस आने के बाद अब पुलिस उसकी चचेरी बहन को खोजने में जुट गयी है. इसके लिए उसने दिल्ली पुलिस व सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया है.
BREAKING NEWS
लीड-8 दिल्ली में बेची गयी लड़की भागकर घर लौटी
दलालों ने डेढ़ माह पहले 90 हजार में बेचा था27 गुम 10 में लड़की से पूछताछ करते सीडब्ल्यूसी के लोगप्रतिनिधि, गुमलासिसई प्रखंड के बनटोली गांव की 14 वर्षीय लड़की दलालों के चंगुल से भाग कर वापस अपने घर लौट आयी है. डेढ़ माह पहले दलालों ने उसको दिल्ली में 90 हजार रुपये में बेच दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement