छह लाख, 42 हजार, 625 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेअधिसूचना जारी होते ही चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन रेसगुमला जिला नक्सल ए श्रेणी के रूप में चिह्नित हैजिले में दो चरण 25 नवंबर को गुमला व बिशुनपुर और दो दिसंबर को सिसई में चुनाव होगादुर्जय पासवान, गुमलाविधानसभा चुनाव का भोंपू बजते ही नक्सल ए श्रेणी के रूप में चिह्नित गुमला जिले में विस चुनाव की तैयारी की सरगरमी बढ़ गयी है. प्रशासन ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी, परंतु अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन रेस हो गया है. वहां राजनीति पार्टी के नेता जो कल तक जनता से दूरी बनाये हुए थे. अब फील्ड में नजर आने लगे हैं. जनता भी चुनाव के लिए तैयार है. झारखंड गठन के 14 साल हो गये है. अब तक जिस प्रकार सीएम बदले हैं व राज्य की दुर्गति हुई है. इस बात को सभी जानते हैं. इसलिए इस बार जनता ठोक बजा कर वोट डालने को तैयार है. इस बार जिले के तीनों विधानसभा सीट बिशुनपुर, गुमला व सिसई से छह लाख 42 हजार 625 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष वोटर तीन लाख 29 हजार 457 है. वहीं महिला वोटर तीन लाख 13 हजार 168 है. इस बार अब तक 42 हजार 244 नये वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. इसमें पुरुष 19 हजार 547 व महिला वोटर 22 हजार 697 है. जबकि छह हजार 12 वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है. विस चुनाव में इस बार नये इवीएम का प्रयोग किया जायेगा. ओडि़शा राज्य के नवागढ़ से इवीएम व बैलेट पेपर लाया गया है. इसकी गिनती कर प्रखंड परिसर स्थित भवन में रखा गया है. गुमला जिले के तीन विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में मतदान होगा. पहले चरण में 25 नवंबर को गुमला व बिशुनपुर और दो दिसंबर को सिसई विस सीट के लिए मतदान होगा.वर्ष 2009 के चुनाव में 14 मामले दर्ज हुए थेवर्ष 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में विभिन्न थानों में कुल 14 मामले दर्ज किये गये थे. इसमें आचार संहिता के उल्लंघन, नजायज मजमा लगाने, जान से मारने की नियत से पोलिंग बूथ पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग करना, बिना सरकारी आदेश के चुनावी सभा करने का मामला है. गुमला थाना में सात, घाघरा थाना में चार, चैनपुर थाना में एक, रायडीह थाना में एक व डुमरी थाना में एक मामला दर्ज किया गया था. इसमें आचार संहिता के नौ मामले दर्ज है. गुमला जिले में 159 पंचायत में 944 गांव हैगुमला जिले में 12 प्रखंड है. इसके अंतर्गत 159 पंचायत है. इसमें गांवों की संख्या 944 है. सिसई प्रखंड में 86, भरनो में 69, बसिया में 88, कामडारा में 73, डुमरी में 62, जारी में 52, चैनपुर में 83, गुमला में 108, रायडीह में 61, बिशुनपुर में 68, घाघरा में 120 व पालकोट में 73 गांव है. विस चुनाव के लिए संभावित 71 हैलीपेड का चयनगुमला जिला ए श्रेणी नक्सल इलाका है. इसे देखते हुए जिले के विभिन्न प्रखंडों में संभावित 71 हैलीपेड का चयन किया गया है. इसमें घाघरा प्रखंड में 10, गुमला में 11, सिसई में नौ, भरनो में आठ, बसिया में छह, कामडारा में चार, डुमरी में चार, चैनपुर में पांच, रायडीह में चार, पालकोट में पांच व बिशुनपुर प्रखंड में पांच हैलीपेड बनाने की संभावना है. इस सूची में बाद में फेरबदल हो सकती है. 6012 वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हटायाइस वर्ष वोटर लिस्ट से छह हजार, 12 वोटरों का नाम हटाया गया है. इसमें महिला वोटर 2868 व पुरुष वोटर 3144 है. ये वोटर या तो कहीं पलायन कर गये हैं या फिर उनका निधन हो गया है. इसलिए निर्वाचन विभाग ने ऐसे वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया है. अगर विधानसभावार देखें, तो सिसई विस सीट से पुरुष 1215 व महिला 1178 वोटर, गुमला विस सीट से पुरुष 580 व महिला 482 वोटर, बिशुनपुर विस सीट से पुरुष वोटर 1349 व महिला 1208 वोटर का नाम हटाया गया है.विसबूथकुल वोटरपुरुषमहिलागुमला 282212013108031103982बिशुनपुर 315 217751 112910 104841सिसई 294 212861 108516 104345टोटल 891 642625 329457 313168इस वर्ष अब तक जोड़े गये नया वोटरों की संख्याविस पुरुष महिला टोटलसिसई 6826 8193 15019गुमला 6500 7857 14357बिशुनपुर 6221 6647 12868 टोटल 19547 22697 42244 सिसई विस में प्रखंडवार बूथों की संख्या प्रखंड बूथ संख्या मतदान भवनसिसई 92 76भरनो 71 63बसिया 73 67कामडारा 58 53 टोटल 294 259गुमला विस में प्रखंडवार बूथों की संख्याप्रखंड बूथ संख्या मतदान भवनडुमरी 43 39जारी 28 28चैनपुर 54 49गुमला 56 46नगर पंचायत 35 15रायडीह 66 56टोटल 282 233बिशुनपुर विस में प्रखंडों मेें बूथों की संख्याप्रखंड बूथ संख्या मतदान भवनबिशुनपुर 57 55घाघरा 101 91गुमला 66 49टोटल 224 195 वर्ष 2003 से 2013 तक हुई क्राइम हत्या डकैती लूट रेप अपहरण1728 165 557 374 453
BREAKING NEWS
लीड… विस चुनाव का भोंपू बजा, सरगरमी बढ़ी
छह लाख, 42 हजार, 625 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेअधिसूचना जारी होते ही चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन रेसगुमला जिला नक्सल ए श्रेणी के रूप में चिह्नित हैजिले में दो चरण 25 नवंबर को गुमला व बिशुनपुर और दो दिसंबर को सिसई में चुनाव होगादुर्जय पासवान, गुमलाविधानसभा चुनाव का भोंपू बजते ही नक्सल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement