प्रभात इंपैक्ट 22 गुम 12 दुकानदार को समझाती एसडीओ नेहा.प्रतिनिधि, गुमलाशहर में चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस बुधवार को चुस्त नजर आयी. जगह-जगह पर पुलिस खड़ी होकर वाहनों को रास्ता दिखाते नजर आये. जाम न हो, इसके लिए सड़क पर गाड़ी खड़ा करनेवालों को समझाया. एसडीओ नेहा अरोड़ा व डीएसपी कैलाश करमाली भी शहर का भ्रमण कर सड़क पर सटा कर दुकान लगानेवालों को समझाया. साथ ही हिदायत दी कि बार-बार गलती हो रही है, कार्रवाई होगी. एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में शहर के मुख्य सड़कों के किनारे पटाखा बेचनेवालों के कागजात की जांच की. जांच के दौरान पटाखा दुकान का लाइसेंस फेल भी पाया गया. एसडीओ ने निर्देश दिया कि शीघ्र अपना लाइसेंस नवीकरण करा लें. अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लोहरदगा रोड में मलानी वस्त्रालय के लगाये स्टॉल पर प्रतिष्ठान के संचालक संजीव मलानी के एसडीओ की हल्की नोकझोंक भी हुई. मलानी ने एसडीओ से कहा कि मेन रोड, पालकोट रोड आदि स्थलों में प्रतिष्ठान संचालक स्टॉल लगा कर दुकानदारी कर रहे हैं. पर उसपर कार्रवाई नहीं हो रही है. एसडीओ ने कहा कि गलत करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने कहा कि पटाखा दुकान अगले वर्ष से शहर के बीचो-बीच नहीं लगेगा. पटाखा दुकान से हादसा होने का डर है. यहां बता दें कि प्रभात खबर में जाम से संबंधित समाचार छपने के बाद प्रशासन जागी. इसके बाद जाम से निबटने के लिए उपाय निकालें.
BREAKING NEWS
लीड:::: ट्रैफिक पुलिस हुई चुस्त, एसडीओ ने जांच की
प्रभात इंपैक्ट 22 गुम 12 दुकानदार को समझाती एसडीओ नेहा.प्रतिनिधि, गुमलाशहर में चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस बुधवार को चुस्त नजर आयी. जगह-जगह पर पुलिस खड़ी होकर वाहनों को रास्ता दिखाते नजर आये. जाम न हो, इसके लिए सड़क पर गाड़ी खड़ा करनेवालों को समझाया. एसडीओ नेहा अरोड़ा व डीएसपी कैलाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement