देवस्थल पर छेड़खानी करने से प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ती है : ग्रामीणग्रामीणों ने सांसद व उपायुक्त को आवेदन देकर स्थल बदलने की मांग की प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के सिलाफारी लांजी में बनने वाले सरस्वती विद्या मंदिर टेन प्लस टू को लेकर गांव के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थल पर विद्यालय भवन का निर्माण होना है. वह देव स्थल है. देवस्थल से छेड़खानी करने के कारण गांव व गांव के ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ी है. उनका कहना है कि विद्यालय भवन निर्माण का हम विरोध नहीं कर रहे हैं. गांव में टेन प्लस टू खुलेगा तो गांव के बच्चों का भविष्य बनेगा, लेकिन जिस स्थल पर भवन बनना है. वह देवस्थल है. इसलिए भवन का निर्माण वहां नहीं करा कर किसी दूसरे स्थल पर किया जाये. ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग द्वारा सिलाफारी लांजी के सरस्वती विद्या मंदिर में टेन प्लस टू की पढ़ाई शुरू कराने की योजना है. इसके लिए सर्वशिक्षा विभाग से विद्यालय से महज कुछ ही दूरी पर प्लस टू का भवन बनाने के लिए योजना पारित कर दी गयी है. भवन निर्माण के लिए विधि सम्मत निविदा भी हो चुकी है. अब 16 अक्तूबर को केंद्रीय राज्यमंत्री सह लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत टेन प्लस टू भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. गांव के ग्रामीण इस बात को लेकर अड़े हुए हैं कि विद्यालय भवन का निर्माण किसी भी सूरत में उक्त देवस्थल पर नहीं होने दिया जायेगा. इसे लेकर ग्रामीण गोलबंद हो चुके हैं. इस संबंध में बुधवार को 116 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सांसद सुदर्शन भगत व गुमला डीसी वीणा श्रीवास्तव को सौंपा है. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने भवन का निर्माण किसी दूसरे स्थल पर कराने की मांग की है. आवेदन में अजय साहू, रामजी साहू, घनश्याम साहू, संदीप साहू, संजू देवी, नानो देवी, बालमुनी देवी, अमृत देवी, कलावती देवी, जोगेंद्र मुंडा सहित कई ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.
BREAKING NEWS
देवस्थल पर बनने वाले भवन का विरोध शुरू
देवस्थल पर छेड़खानी करने से प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ती है : ग्रामीणग्रामीणों ने सांसद व उपायुक्त को आवेदन देकर स्थल बदलने की मांग की प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के सिलाफारी लांजी में बनने वाले सरस्वती विद्या मंदिर टेन प्लस टू को लेकर गांव के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement