Advertisement
गुमला : दिल्ली में बेची गयी छह लड़कियां मुक्त
गुमला : दिल्ली में बेची गयी गुमला जिला की छह नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया है. दिल्ली पुलिस ने इन लड़कियों को गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों से बरामद किया है. सभी लड़िकियों को निर्मल छाया को सौंप दिया गया है. इन्हें गुमला लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. […]
गुमला : दिल्ली में बेची गयी गुमला जिला की छह नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया है. दिल्ली पुलिस ने इन लड़कियों को गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों से बरामद किया है. सभी लड़िकियों को निर्मल छाया को सौंप दिया गया है. इन्हें गुमला लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी की उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच है.
दिल्ली पुलिस व निर्मल छाया ने रांची स्थित भारतीय किसान संघ से संपर्क कर लड़कियों का वेरिफिकेशन करने को कहा है, ताकि झारखंड लाकर उनके परिजनों को सौंपा जा सके. सीडब्ल्यूसी गुमला की चेयरमैन तागरेन पन्ना ने बताया कि दिल्ली से मुक्त करायी गयी लड़कियों को दलाल पैसा का प्रलोभन देकर ले गये थे. भारतीय किसान संघ रांची के पदाधिकारियों ने मुक्त करायी गयी लड़कियों की सूची भेजी है. इसमें लड़कियों के नाम काल्पनिक हैं, लेकिन उनका पता सही है. लड़कियों के वास्तविक नाम व पता के आधार पर उनका घर खोजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement