27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुस कर दो सगी बहनों को टांगी से काटा

गुमला:कामडारा थाना क्षेत्र के बुरुहातू आमटोली गांव की दो सगी बहनों सुकवारो टोपनो (52) व मंगरी टोपनो (45) की गुरुवार रात अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने दोनों बहनों की घर में ही टांगी से काट कर हत्या कर दी. इसके बाद शवों को मोटरसाइकिल में बांध कर घसीटते हुए कुदा गांव से […]

गुमला:कामडारा थाना क्षेत्र के बुरुहातू आमटोली गांव की दो सगी बहनों सुकवारो टोपनो (52) व मंगरी टोपनो (45) की गुरुवार रात अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने दोनों बहनों की घर में ही टांगी से काट कर हत्या कर दी. इसके बाद शवों को मोटरसाइकिल में बांध कर घसीटते हुए कुदा गांव से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर फेंक दिया. इससे दोनों बहनों के शव टुकड़ों में बंट गये. वहीं नौकर पौलुस टोपनो व भतीजा जीवन सुरीन के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की. अपराधी जब दोनों बहनों को मार रहे थे, तो इनलोगों ने भाग कर जान बचायी.

तीन मोटरसाइकिल में अपराधी आये थे

मृतका का भतीजा जीवन सुरीन ने बताया कि रात करीब सात बजे सुकवारो व मंगरी खाना बना रही थीं. तभी तीन मोटरसाइकिल में कुछ लोग आये. वे लोग टांगी लेकर घर में घुसे और दोनों बहनों को घर के आंगन में निकाल कर काट दिया. दोनों के शव को उन्हीं की साड़ी से मोटरसाइकिल में बांध कर घसीटते हुए ले गये. जीवन ने कहा कि डर से वह और नौकर पौलुस वहां से भाग गये थे.

रिश्तेदार पर आरोप, पुलिस गिरफ्तारी में जुटी

घटना की सूचना पर कामडारा थाना की पुलिस शुक्रवार की सुबह को घटनास्थल पर पहुंची. गवाहों व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में कर लिया. थाना प्रभारी चक्रवर्ती राम ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या हुई है. इसमें मृतका के रिश्तेदार बारो टोपनो व पड़ोसी ठुपा टोपनो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों आरोपी गांव से फरार हैं.

पुराना जमीन विवाद है. लागो टोपनो के निधन के बाद उसकी बेटी सुकवारो व मंगरी घर पर रहती थी, दोनों की शादी नहीं हुई थी. रिश्तेदार बारो टोपनो जमीन हथियाना चाहता था. पहले भी मारपीट हुई थी. थाना में मामला दर्ज है. हत्या के पीछे जमीन विवाद कारण है.

एजरा वोदरा, एसडीपीओ, बसिया अनुमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें