उग्रवादियों ने दिल्ली में तीन लड़कियों को बेचने के आरोपी झड़ी लोहरा से बदला लिया. हथियारबंद दो उग्रवादी रायडीह के बिरकेरा स्थित उसके घर पहुंचे और झड़ी लोहरा की बेटी को उठा कर ले गये. धमकी दी कि जब तक झड़ी लोहरा दिल्ली में बेची गयी तीन लड़कियों को वापस नहीं लाता है, तब तक उसकी बेटी को छोड़ा नहीं जायेगा. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं उग्रवादियों के डर से झड़ी गांव से भाग कर गुमला शहर में शरण लिये हुए है. हालांकि रायडीह के थानेदार राजीव रंजन का कहना है कि पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है. ऐसी घटना है, तो पुलिस इसकी जांच करेगी.
Advertisement
बेटी को ले गये उग्रवादी
उग्रवादियों ने दिल्ली में तीन लड़कियों को बेचने के आरोपी झड़ी लोहरा से बदला लिया. हथियारबंद दो उग्रवादी रायडीह के बिरकेरा स्थित उसके घर पहुंचे और झड़ी लोहरा की बेटी को उठा कर ले गये. धमकी दी कि जब तक झड़ी लोहरा दिल्ली में बेची गयी तीन लड़कियों को वापस नहीं लाता है, तब तक […]
उग्रवादी रात भर झड़ी में घर में रहे
जानकारी के अनुसार, गत सोमवार की शाम दो उग्रवादी बिरकेरा गांव पहुंचे. झड़ी लोहरा घर में नहीं मिला. उग्रवादी रात भर उसी के घर में रहे. मंगलवार को झड़ी की बेटी, जो स्कूल छात्र है, को अपने साथ लेते गये. घर में सिर्फ उसकी मां थी. उसने रोकने का प्रयास किया, तो उग्रवादियों ने उसे डराया-धमकाया. आशंका है कि जनहित क्रांति संगठन के मंगल नगेशिया के कहने पर उसके दस्ते ने यह कार्रवाई की है. कुछ माह पहले मंगल नगेशिया ने झड़ी लोहरा के घर पर हमला भी किया था.
एक साल पहले पिता को मिली थी धमकी
बताया जा रहा है कि झड़ी लोहरा ने गांव की तीन लड़कियों को दिल्ली ले जाकर बेच दिया है. शिकायत पहुंचने पर उग्रवादियों ने झड़ी लोहरा से तीनों लड़कियों को दिल्ली से वापस लाने को कहा था. पर एक साल बीत जाने के बाद भी झड़ी उन लड़कियों को गांव वापस लाने में विफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement