गुमला : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के मेराल पंचायत में मनरेगा में मृतकों के नाम से मजदूरी की निकासी मामले की जांच होगी. जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बीडीओ तेजकुमार हस्सा ने कहा है कि जांच में गड बडी पाये जाने पर मेराल पंचायत की मुखिया सुषमा एक्का, पोस्ट मास्टर निधि महतो व मेट पवन दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. वहीं इसी मामले में मनरेगा मजदूरों को राशि भुगतान से संबंधित गोपनीय दस्तावेज ग्रामीणों को देने पर कंप्यूटर ऑपरेटर विलसन पीटर एक्का को हटा दिया गया है.
उपविकास आयुक्त अंजनी कुमार ने लेटर जारी कर कंप्यूटर ऑपरेटर विलसन की संविदा रद्द कर दिया है. वहीं मेराल में मनरेगा में बरती गयी अनियमितता व पैसा निकासी में हुई गड बडी का मामला प्रकाश में आने के बाद अन्य पंचायत के मुखिया, मेट, पंचायत सचिव के होश उडे हुए हैं. क्योंकि जारी प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी भारी गड बडी हुई है.