गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डीके महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया. संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में अंतर सदनीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के कक्षा षष्ठ से अष्टम तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने धार्मिक एवं नैतिक श्लोकों की प्रस्तुति की. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के शिक्षक आरके त्रिपाठी, एलएचएमएन शाहदेव, सीडी मेहर ने निभायी. प्रतियोगिता में प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय अनुष्का व तृतीय साक्षी कुमारी ने प्राप्त किया. इससे पूर्व प्राचार्य ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संस्कृत भाषा का जीवन में महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए संस्कृत के विद्वानों एवं महान कवियों के जीवन कृतियों से सीख लेने की अपील करते हुए कहा कि संस्कृत हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान है और सभी भारतीय भाषाओं की जननी भी है. मौके पर पीके मोहंती, जेके पांडेय,एसके आचार्य, आरके सुतार, आरपी लाल, ए शर्मा, एम राय, पीके पाठक, ए झा, आशीष मिश्रा, ए राणा, पी मित्रा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
संस्कृत भाषा भारतीय सभ्यता की पहचान है : प्राचार्य
गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डीके महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया. संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में अंतर सदनीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के कक्षा षष्ठ से अष्टम तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने धार्मिक एवं नैतिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement