गुमला : बसिया प्रखंड के ओकबा पंचायत में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की समिति का गठन किया गया. जिसमें ओकबा पंचायत अध्यक्ष शंभु साहू, मंत्री कुलदीप साहू, बजरंग दल संयोजक रमाशंकर यादव, सहसंयोजक घनश्याम नारायण सिंह, मनबोध साहू, मुकेश साहू को जिम्मेवारी दी गयी. वहीं कार्यक्रम में कई विषयों पर चर्चा की गयी. राम मंदिर निर्माण की घोषणा की खुशी में 24 मार्च से तीन अप्रैल तक पूरे गुमला जिला के प्रत्येक प्रखंड के पंचायत स्तर तक राम जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा.
दो अप्रैल रामनवमी के उपलक्ष्य पर 12 प्रखंडों में शोभायात्रा निकाली जायेगी. एक मार्च को सीएए व एनआरसी के समर्थन में सिसई प्रखंड रैली निकाली जायेगी, जिसमें सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है.
बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, मंत्री केशव चंद्र शाह, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश सिंह, बजरंग दल के नगर संयोजक अनूप लाल, सिसई प्रखंड मंत्री पंकज साहू, सिसई संयोजक मनीष बाबू सहित कार्तिक विश्वकर्मा, ईश्वर गोप, मिथिलेश कुमार, राजकुमार सिंह, अनिल गोप, रामनिवास साहू, सत्यनारायण भगत, विक्रम कुमार, पंकज बड़ाइक, प्रेम ठाकुर, आकाश चीक बड़ाइक, गोपाल सिंह, कृष्णा चीक बड़ाइक, दीपक बड़ाइक, मनोज बड़ाइक, बुद्धेश्वर राजू साहू, मनोज साहू, अरविंद राम, राजेश, विनोद, पवन कुमार यादव, रामजीत महतो, राजकिशोर लाल, राम वृत्त गोप, गंगा सिंह, बिहारी साहू, कृष्णा राम, जुहू उरांव, कलिंदर साहू, दिनेश शर्मा, रोकना साहू, सुरेश साहू, हरि भगत, बिरसा महली, सावना बरला, मुनेश्वर उरांव, जतरू उरांव, दुर्गा सिंह, अमीन लोहरा, पारसनाथ भोक्ता, विनय लोहरा, महादेव उरांव, कमल उरांव, सुदीप कुमार सिंह, रितेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.