27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू उठाव से नदी के अस्तित्व पर खतरा

गुमला : घाघरा व सिसई प्रखंड के बीच से बहने वाली लरंगो कोयल नदी से बालू का उठाव हो रहा है. इससे नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. साथ ही लरंगो नदी में बन रहे पुल को फिर नुकसान पहुंचने का डर बना हुआ है.ये बातें समाज सेवी प्रदीप दुबे ने कही. उन्होंने […]

गुमला : घाघरा व सिसई प्रखंड के बीच से बहने वाली लरंगो कोयल नदी से बालू का उठाव हो रहा है. इससे नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. साथ ही लरंगो नदी में बन रहे पुल को फिर नुकसान पहुंचने का डर बना हुआ है.ये बातें समाज सेवी प्रदीप दुबे ने कही. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बालू के उठाव व घटिया पुल निर्माण के कारण लरंगो नदी में बना करोड़ों रुपये का पुल ढह गया था.

लोगों के काफी आंदोलन व पीएमओ में शिकायत के बाद पुल की स्वीकृति हुई और अभी पुल का निर्माण हो रहा है. लेकिन जहां पुल बन रहा है, वहां से आधा किमी की दूरी पर नदी से बालू निकाला जा रहा है. नदी के किनारे कई ट्रैक्टर बालू निकाल कर रखा गया है. श्री दुबे ने बताया कि मैंने इसकी मौखिक शिकायत घाघरा प्रखंड के बीडीओ से की थी.

इसके बाद बीडीओ ने घाघरा के सीआई को भेज कर मामले की जांच करायी. सीआइ ने जांच में पाया कि नदी के किनारे निजी व्यक्ति के खेत में बालू का ढेर किया गया है. श्री दुबे ने कहा कि बालू नदी से निकाल कर खेत में डंप किया जा रहा है. उन्होंने लरंगो नदी से बालू का उठाव पर रोक लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें