21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक विमला प्रधान की मांग का विरोध

बसिया. आदिवासी मूलवासी सभा बसिया के संयोजक शशिकांत भगत ने सिमडेगा विधायक विमला प्रधान द्वारा मॉनसून सत्र में बसिया को पुन: गुमला अनुमंडल में शामिल करने की मांग का विरोध किया है. भगत ने कहा है कि विधायक की मांग गलत है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा नेतृत्व की सरकार लंबे समय से रही […]

बसिया. आदिवासी मूलवासी सभा बसिया के संयोजक शशिकांत भगत ने सिमडेगा विधायक विमला प्रधान द्वारा मॉनसून सत्र में बसिया को पुन: गुमला अनुमंडल में शामिल करने की मांग का विरोध किया है. भगत ने कहा है कि विधायक की मांग गलत है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा नेतृत्व की सरकार लंबे समय से रही है. इसके बावजूद जनता की वर्षो पुरानी मांग बसिया को अनुमंडल का दरजा नहीं दिया गया. वहीं वर्तमान यूपीए सरकार क्षेत्र के विकास को लेकर दृढ़ इच्छा शक्ति दिखाते हुए बसिया प्रखंड को अनुमंडल का दरजा दिया. इससे क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है. जिसे भाजपा हजम नहीं कर पा रही है. जिस कारण विधानसभा सत्र में विकास विरोधी मांग कर रही है, जो अत्यंत ही निंदनीय है. विधानसभा में इस तरह के सवाल से भाजपा की दोहरी विकास विरोधी नीति को दरशाता है. जिसका मूलवासी सभा घोर विरोध करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें