23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रूसवीर बच्चे ईसा मसीह के सैनिक हैं

रायडीह(गुमला) : रायडीह प्रखंड के संत अन्ना बालिका मवि मांझाटोली में आयोजित दो दिनी अंतर संत अन्ना विद्यालय क्रूसवीर मिलन समारोह का समापन रविवार को हुआ. मुख्य अधिष्ठाता फादर विजय तिग्गा ने विद्यालय परिसर में धन्यवादी मिस्सा अर्पित किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि क्रूसवीर बच्चे ईसा मसीह के वीर सैनिक होते हैं. यह […]

रायडीह(गुमला) : रायडीह प्रखंड के संत अन्ना बालिका मवि मांझाटोली में आयोजित दो दिनी अंतर संत अन्ना विद्यालय क्रूसवीर मिलन समारोह का समापन रविवार को हुआ. मुख्य अधिष्ठाता फादर विजय तिग्गा ने विद्यालय परिसर में धन्यवादी मिस्सा अर्पित किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि क्रूसवीर बच्चे ईसा मसीह के वीर सैनिक होते हैं.

यह अपने आप को बेहतर जीवन जीने के लिए तैयार करते हैं. क्रूसवीर संस्था बच्चों को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है. सिस्टर सिसिलिया केरकेट्टा ने कहा इस मिलन समारोह में गुमला प्रोविंस के कुल 15 स्कूल के क्रूसवीर बच्चे शामिल हुए हैं. यह कार्यक्रम विशेष कर क्रूसवीर बच्चों का है.
यह प्रतियोगिता बच्चों के बौद्धिक विकास व मानसिक विकास के लिए रखी गयी है. इससे पूर्व मिलन समारोह के दौरान क्रूसवीर बच्चों के बीच बाइबल क्विज व भाषण प्रतियोगिता करायी गयी. भाषण में प्रथम स्थान संत अन्ना विद्यालय मांझाटोली, द्वितीय संत अन्ना पुग्गू, तृतीय आरसी बालिका नवाडीह रही. वहीं बाइबल क्विज में प्रथम संत अन्ना मांझाटोली, द्वितीय संत अन्ना पुग्गू व तृतीय संत अन्ना लचरागढ़ ने प्राप्त किया. वहीं शनिवार को क्रूसवीर मिलन समारोह का उद्घाटन पल्ली पुरोहित फादर सामुवेल कुजूर, सिस्टर सिसिलिया केरकेट्टा, सिस्टर निर्मला एक्का, सिस्टर पुष्पा फलोरा खेस ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
साथ ही मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर सिस्टर पुष्पा फलोरा खेस, सिस्टर मरियम, सिस्टर स्तेला, सिस्टर कल्याणी, सिस्टर अलबीना, सिस्टर सलीमा, सिस्टर फ्रीडा, फातिमा जसिंता किंडो, फुलकेरिया केरकेट्टा, अनास्तासिया मिंज,आरती कुजूर, कुसुम बेक, करूणा केरकेट्टा, संदीप कुजूर, अमृत एक्का सहित सैकड़ों की संख्या में क्रूसवीर बच्चे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें