बिशुनपुर : दो दिनों से लापता बिशनपुर थाना क्षेत्र के नवागढ़ निवासी कुंदन वर्मा का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस वर्मा सकुशल बरामद हो गया है. प्रिंस जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) मसरिया बांध घाघरा के वर्ग सातवीं का छात्र है. वह मंगलवार को घाघरा में सड़क पर भटक रहा था. स्थानीय लोगों ने प्रिंस को पहचानने के बाद उसके पिता कुंदन को सूचना दी.
Advertisement
दो दिन से लापता छात्र सकुशल बरामद
बिशुनपुर : दो दिनों से लापता बिशनपुर थाना क्षेत्र के नवागढ़ निवासी कुंदन वर्मा का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस वर्मा सकुशल बरामद हो गया है. प्रिंस जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) मसरिया बांध घाघरा के वर्ग सातवीं का छात्र है. वह मंगलवार को घाघरा में सड़क पर भटक रहा था. स्थानीय लोगों ने प्रिंस को पहचानने […]
सूचना मिलने पर कुंदन घाघरा पहुंचे और प्रिंस को लेकर बिशुनपुर आये. ज्ञात हो कि प्रिंस के लापता होने के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी बरामदगी की मांग को लेकर बिशुनपुर में सड़क जाम रखा था. वहीं मंगलवार को भी स्थानीय व्यापारियों ने विरोध में शाम लगभग चार बजे तक अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं बिशुनपुर पुलिस भी प्रिंस की बरामदगी करने के लिए छापामारी अभियान चला रही थी. इधर, प्रिंस के सकुशल बरामद होने के बाद पिता कुंदन व परिवार सहित व्यापारियों व पुलिस ने चैन की सांस ली.
प्रिंस से उसके लापता होने के संबंध में जब पूछा गया, तो प्रिंस ने बताया कि वह रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे छठ घाट में घूम रहा था. इसी दौरान एक काला रंग का बोलेरो आया. उसमें से कुछ लोग उतरे और उसे बोलेरो में बैठा कर लोहरदगा ले गये और वहीं उतार कर छोड़ दिया. प्रिंस ने बताया कि उसके पास पैसा नहीं था, इसलिए वह इधर-उधर भटकता रहा और मंगलवार को पैदल ही घाघरा की ओर लौटने लगा.
घाघरा पहुंचने पर पिता कुंदन वर्मा मिले और उसके साथ घर लौट आया. प्रिंस ने बताया कि जो लोग उसे उठा कर ले गये थे, उन लोगों को वह नहीं पहचानता है. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को शक है कि प्रिंस जो बयान दे रहा है, वह सही नहीं है. फिलहाल मामले को लेकर अनुसंधान चल रहा है. अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement