दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड के एसडीपीओ कार्यालय के सभागार में सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर अंतर जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदारों की बैठक हुई. मौके पर बसिया, चैनपुर, मनोहरपुर, बानो, सिमडेगा, खूंटी, तोरपा अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी थे. गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से सीधे मुखातिब हुए.
साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में चुनाव को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. जिससे चुनाव में किसी प्रकार का विध्न न पड़ सके. साथ ही सीमावर्ती इलाके में नक्सली मूवमेंट पर तुरंत एक दूसरे अधिकारी को सूचना देकर अभियान चलाने पर बल दिया गया. बैठक में सुरक्षा को लेकर एक दूसरे से सामंजस्य स्थापित करने, किसी गंभीर मामलों के निष्पादन में एक दूसरे से सहयोग करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
साथ ही किसी भी घटना, दुर्घटना व केस डिस्पोजल में थाना क्षेत्र की बाध्यता को खत्म करते हुए समन्वय के साथ काम करने पर चर्चा की गयी. बैठक में चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान विशेष सतर्कता बरते हुए तस्करी व अवैध कारोबार पर रोक लगाने पर चर्चा की गयी. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ मिलकर मुहिम चलाने पर भी चर्चा की गयी. जिससे विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों की गतिविधि को कम किया जा सके.
साथ ही भयमुक्त वातावरण में लोग वोट डाल सके. सभी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों ने अपनी बातों को रखा. साथ ही किस प्रकार मिलकर काम करना है. इसपर विशेष चर्चा की गयी. मौके पर एसडीपीओ बसिया दीपक कुमार, चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार, मनोहरपुर एसडीपीओ विंदेश त्रिपाठी, एसडीपीओ सिमडेगा राजकिशोर कुमार, खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदार बसिया राधेश्याम राम, मनोहरपुर, बानो, सिमडेगा, खूंटी, तोरपा, मौजूद थे.