गुमला, बिशुनपुर व सिसई विस सीट पर उम्मीदवारी के लिए पर्यवेक्षक ने मांगी राय.2 गुम 20 में कांग्रेस नेताओं से बात करते पर्यवेक्षकहेडलाइन…कई दावेदार सामने आये प्रतिनिधि, गुमला.झारखंड राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होना अभी बाकी है. लेकिन कांग्रेस में अभी से टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गयी है. शनिवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सह विधायक डॉक्टर अनिल सिंह जोशियारी गुमला पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर गुमला, बिशुनपुर व सिसई विस सीट से संभावित उम्मीदवारों के नाम मांगे. तीनों विस सीट से कई उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने का दावा ठोंका है. यहां तक कि सिसई विस की सीटिंग एमएलए गीताश्री उरांव की सीट को भी चुनौती दी गयी है. बसिया के जिप सदस्य सह कांग्रेस के नेता चैतु उरांव ने इस सीट पर दावा ठोंका है. वहीं गुमला विस सीट से सात व बिशुनपुर विस सीट से सात उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. सभी दावेदोरों से उनका बायोडाटा व आवेदन पर्यवेक्षक ने प्राप्त कर रख लिया है. उन्होंने कहा है आवेदनों को हाई कमान को सौंपा जायेगा. पर्यवेक्षक अनिल गुमला में लगभग दो घंटे तक रुके. इसके बाद वे रांची चले गये.प्रखंड अध्यक्षों से मशविरे लिये पर्यवेक्षक डॉक्टर अनिल दोपहर में गुमला पहुंचे. वे गुप्त रूप से आये और सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पहले से जिले के सभी 12 प्रखंड के अध्यक्ष व नेता थे. बंद कमरे में उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों से एक- एक कर बात की. अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ प्रबुद्ध लोगों को भी बुलाया गया था. उनसे भी रायशुमारी की गयी. मौके पर जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत, अकील रहमान, मुरली मनोहर प्रसाद, मिन्हाज, एजाज अहमद, अरुण गुप्ता, बॉबी भगत, चुमनू उरांव, सुखैर भगत, विनोद कुजूर, अरुण कुमार, विनोद यादव, कुर्बाना राय, विमल तिर्की, सलाम खान, कादिर अली, रिजवान अंसारी, मोहम्मद कलाम, मुक्तेश्वर सिंह, मानिकचंद सहित कई लोग थे.एक सीट युवा को देने की मांगलोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष निशित जायसवाल ने पर्यवेक्षक से मांग की है कि लोहरदगा लोस क्षेत्र के अंतर्गत पांच विस सीट आती हैं. इसमें कम से कम एक सीट पर युवा नेता को चुनाव लड़ने का अवसर मिले. पर्यवेक्षक ने कहा कि – आपकी बात को हाई कमान के सामने रखेंगे.बाहरी को उम्मीदवार न बनायंे : चुमनकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चुमनू उरांव ने कहा है कि जिले के तीनों विस सीट से कोई भी चुनाव लड़े, लेकिन बहारी व ऊपर से थोपा गया उम्मीदवार न हो. क्योंकि इससे कांग्रेस नेताओं का मनोबल गिर जाता है. इन्होंने ठोंका है दावागुमला विस सीट से राजनील तिग्गा, प्रोफेसर बेरनार्ड मिंज, अलबर्ट तिग्गा, फिलिप कुजूर, बैरागी उरांव, चुमनू उरांव व संजय जेराल्ड बाड़ा, बिशुनपुर विस सीट से बॉबी भगत, अगुस्टीन महेश कुजूर, भैयाराम उरांव, मघिया उरांव, सुखैर भगत, तेंबु उरांव व शिवकुमार भगत, सिसई विस सीट से गीताश्री उरांव व चैतु उरांव दावेदारों में हंै.
BREAKING NEWS
बॉटम :::::एआइसीसी के पर्यवेक्षक गुमला आये, रायशुमारी की
गुमला, बिशुनपुर व सिसई विस सीट पर उम्मीदवारी के लिए पर्यवेक्षक ने मांगी राय.2 गुम 20 में कांग्रेस नेताओं से बात करते पर्यवेक्षकहेडलाइन…कई दावेदार सामने आये प्रतिनिधि, गुमला.झारखंड राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होना अभी बाकी है. लेकिन कांग्रेस में अभी से टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गयी है. शनिवार को ऑल इंडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement