गुमला : श्री काली पूजा सह सेवा समिति पालकोट रोड गुमला की बैठक पालकोट रोड स्थित मां कली मंदिर परिसर में हुई. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मां काली पूजनोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया.
पूजनोत्सव के सफल संचालन के लिए पूजा समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल, संरक्षक श्यामाकांत मिश्रा, अध्यक्ष केशव नारसरिया, उपाध्यक्ष राजा चौधरी, अरुण गुप्ता गुप्ता, नीरज गुप्त, दीपक सोनी, मनोज सोनी, सचिव सतीश नायक, सहसचिव उदय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार महतो, पूजा प्रभारी कृष्ण कुमार, अभय सोनी, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता राजेश कुमार गुप्ता को बनाया गया है. वहीं कार्यकारिणी सदस्य में मनोज केसरी, मंटू बिहारी, मानव सोनी, मिल्की फोगला, शरद नायक, सौरभ नायक, कुमार शुभम, बली साहू, बसंत साहू, मनोज मिश्रा, राजकुमार वर्मा, कौशल मंत्री, राहुल केसरी, आदर्श कसेरा, विकास शर्मा, राजकमल गर्ग, राजेश अग्रवाल, अजीत सोनी, निशित श्रीवास्तव, राकेश आनंद, शंकर पांडेय, सूरज साहू व नितिन श्रीवास्तव शामिल किये गये.