बसिया : बसिया प्रोजेक्ट भवन के एक कमरे में वर्षों से रह रहे वाल्मिकी पासवान (50) की सोमवार की रात को अज्ञात अपराधियों ने लोहे के रॉड से मार कर हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह को लोगों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी. हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है. पर पुलिस का मानना है कि ठेकेदारी विवाद या फिर प्रेम प्रसंग में हत्या हुई होगी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक बिहार राज्य के लखीसराय का रहने वाला है. लेकिन वह गत तीन साल से बसिया में रह रहा था और कॉन्ट्रैक्ट में काम लेकर करता था. वह राजमिस्त्री भी था. उसका परिवार गुमला में किराये के मकान में रहता था.
अपराधियों के साथ हाथापाई भी हुई : पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो जिस कमरे में वाल्मिकी रहता था, वहां का पूरा सामान बिखरा हुआ था. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों के साथ पहले वाल्मिकी की हाथापाई भी हुई है. अपराधियों की संख्या दो से तीन होने की संभावना है. उसे घर के बाहर निकाल कर मारा गया है.
तीन साल से बसिया में रह रहा था : पुलिस के अनुसार वाल्मिकी को जहां आश्रय मिलता था, वहीं डेरा डाल लेता था. बड़े ठेकेदारों से वह भवन निर्माण, चहारदीवारी व अन्य काम पेटी कॉन्ट्रैक्ट में लेकर करता था. इससे हो सकता है कि उसकी कई लोगों से दुश्मनी हुई होगी.