घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में 30 वर्षीय हरिया लोहरा ने अपनी सौतेली मां 55 वर्षीया फुलसरी देवी की बलुआ से मार कर हत्या कर दी. हत्या करने से पहले हरिया ने अपने माथे में तिलक लगाया. घटना शुक्रवार को अपराह्न करीब 4:00 बजे की है. हत्या की सूचना पर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो पुलिस बल के साथ पहुंचे और हत्या के आरोपी बेटे हरिया लोहरा को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
बलुवा से मार सौतेले मां की हत्या
घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में 30 वर्षीय हरिया लोहरा ने अपनी सौतेली मां 55 वर्षीया फुलसरी देवी की बलुआ से मार कर हत्या कर दी. हत्या करने से पहले हरिया ने अपने माथे में तिलक लगाया. घटना शुक्रवार को अपराह्न करीब 4:00 बजे की है. हत्या की सूचना पर थाना प्रभारी […]
घटना के संबंध में मृतका की बेटी गुड़िया कुमारी ने बताया कि दोपहर को हम तीन बहनें लकड़ी लाने के लिए गांव के पतरा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान मां ने हरिया को भी साथ में जाने के लिए कहा, लेकिन हरिया लकड़ी लाने के लिए नहीं गया और कहीं और जगह चला गया. दोपहर में जब गुड़िया अपनी बहन मुनिया व सोनी के साथ घर लौटी, तो मां ने तीनों को खाना दिया. खाना खाने के बाद घर पर ही सब लोग बैठे थे, तभी अचानक हरिया कहीं से घर में आ धमका और घर में रखे बलुवा को निकाला.
इसके बाद अपने माथे पर तिलक लगाया और तीनों बहनों को घर से भाग जाने के लिए कहा. भय के कारण जैसे ही तीनों बहने घर से बाहर निकली. हरिया ने अपनी मां के गर्दन पर बलुवा से वार कर दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त उसके पिता आदलाई लोहरा घर पर मौजूद नहीं थे. हत्या के तुरंत बाद हरिया घर के बाहर घूमने लग गया. घर में घुस कर गुड़िया ने देखा कि उसकी मां मृत पड़ी हुई है. घटना की जानकारी गुड़िया ने आसपास के लोगों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement