गुमला : गुमला के दो अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गये. घायलों में रश्मि नगर निवासी निर्मला केरकेट्टा (40), चेटर निवासी गीता राम (38), बरगांव डाड़टोली निवासी सत्येंद्री देवी (55), नाती सत्येंद्री कुमारी (8), रोपना महली (50) व निखत परवीन (35) शामिल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया. निर्मला केरकेट्टा व गीता राम नागफेनी स्कूल की शिक्षिका हैं.
हादसे में निर्मला को गंभीर चोट लगी है, जबकि अन्य लोगों को हल्की चोट लगी है. इलाज के बाद सभी लोगों की स्थिति ठीक है. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के चैरअंबा मोड़ के पुल के समीप हुई, जहां टेंपो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार पांच लोग घायल हो गये. बताया गया कि आेवरटेक करने के दौरान ट्रक का पिछला चक्का टेंपो में टकरा गया.
वहीं दूसरी घटना घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के समीप हुई, जहां बाइक सवार निखत परवीन अपने बेटे के साथ बाइक से लोहरदगा जा रही थी. इसी क्रम में गम्हरिया के समीप स्पीड ब्रेकर में अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. इस हादसे में वह घायल हो गयी.