जारी के सिकरी पंचायत में शौचालय निर्माण की राशि की हो रही हेराफेरी.
Advertisement
शौचालय में लूट की कहानी जलसहिया की जुबानी
जारी के सिकरी पंचायत में शौचालय निर्माण की राशि की हो रही हेराफेरी. मुखिया, को-ऑर्डिनेटर व ठेकेदार पैसे की बंदरबांट करने में लगे हैं. जलसहिया ने आवेदन देकर डीसी को तीनों के कारनामे से अवगत कराया. गुमला : जारी प्रखंड की सिकरी पंचायत में शौचालय निर्माण के नाम पर सरकारी राशि की लूट मची हुई […]
मुखिया, को-ऑर्डिनेटर व ठेकेदार पैसे की बंदरबांट करने में लगे हैं.
जलसहिया ने आवेदन देकर डीसी को तीनों के कारनामे से अवगत कराया.
गुमला : जारी प्रखंड की सिकरी पंचायत में शौचालय निर्माण के नाम पर सरकारी राशि की लूट मची हुई है. मुखिया, को-ऑर्डिनेटर व ठेकेदार शौचालय निर्माण का पैसा हड़पने में लगे हुए हैं. मामले को लेकर सिकरी पंचायत की जलसहिया जैनब खातून ने गुमला उपायुक्त को आवेदन देकर शिकायत की है.
जैनब ने बताया कि उसकी पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य वर्ष 2015 में शुरू हुआ है, परंतु अब तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. शुरुआत में कुछ लाभुकों का शौचालय निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, परंतु वह अधूरा रह गया. कई लाभुकों ने स्वयं का पैसा लगा कर शौचालय बनवाया है. ऐसे लाभुक जब मुखिया से पैसे की मांग कर रहे हैं, तो मुखिया द्वारा टालमटोल किया जा रहा है.
जैनब ने बताया कि शौचालय निर्माण को लेकर उसका (जैनब खातून) व मुखिया का संयुक्त खाता बैंक में खुला है. बैंक का खाता और लाभुकों की सूची का रजिस्टर मेरे पास था, परंतु मुखिया, को-ऑर्डिनेटर व ठेकेदार ने इसे मुझसे छीन लिया. जैनब ने बताया कि मुखिया, को-ऑर्डिनेटर व ठेकेदार शौचालय नहीं बना कर पैसा बंदरबांट करने में लगे हुए हैं. गांव में अधिकतर घरों में शौचालय नहीं है, लोग आज भी खुले में शौच जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement