गुमला : रायडीह थाना पुलिस ने पत्नी व बेटी की हत्या का आरोपी बिरसु उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे उसके घर हेसाग चेरोटोली गांव से पकड़ा है. पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया. बिरसु ने गत पांच जून की रात को शराब के नशे में पहले अपनी पत्नी मुनी देवी को टांगी से काट कर हत्या कर दी, जब उसकी छह वर्ष की बेटी सुमित्र अपनी मां को बचाने गयी, तो क्रूर बाप ने उसे भी टांगी से काट कर मार डाला.
इसके बाद से वह फरार था. इधर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद बिरसु ने बताया कि घटना की रात उसके ऊपर शैतान सवार हो गया था. इस कारण वह क्या कर रहा है, उसे कुछ नहीं पता चला और उसने अपनी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी. उसने यह भी बताया कि मुनी की पहले किसी से शादी हो चुकी थी. उससे एक बेटी सुमित्र थी. जब वह एक साल की थी, उसी समय मुनी बिरसु के साथ आकर पत्नी की तरह रहने लगी थी. जब बिरसु से हत्या करने का कारण पूछा गया तो बोला कि वह अब पछता रहा है.