28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का आश्वासन, चैनपुर से हटेगा रायडीह

गुमला : रायडीह प्रखंड को चैनपुर अनुमंडल से हटा कर गुमला में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को जन संघर्ष समिति के लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किये. समिति के लोग पूर्व विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में रांची गये थे. सीएम से मुलाकात कर लोगों ने रायडीह को चैनपुर में शामिल […]

गुमला : रायडीह प्रखंड को चैनपुर अनुमंडल से हटा कर गुमला में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को जन संघर्ष समिति के लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किये. समिति के लोग पूर्व विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में रांची गये थे. सीएम से मुलाकात कर लोगों ने रायडीह को चैनपुर में शामिल करने से हो रही समस्याओं की जानकारी दी.

रायडीह की भौगोलिक बनावट के बारे में बताते हुए कहा गया कि इसे गुमला अनुमंडल में शामिल किया जाये. समिति के लोगों की बात सुनने के बाद सीएम ने कहा कि आपलोगों की मांग जायज है. इस् ापर सरकार गंभीर है. रायडीह व कोडरमा दो ऐसे ब्लॉक हैं, जिनकी समस्या एक जैसी है. बहुत जल्द दोनों ब्लॉक की समस्या को दूर कर दिया जायेगा. लोगों की मांग जरूर पूरी होगी. सीएम से मिलने के बाद भूषण तिर्की ने प्रभात खबर को कहा कि लोगों की मांग को लेकर सीएम से मिले थे.

सीएम ने आश्वासन दिया है कि रायडीह को चैनपुर से हटा लिया जायेगा. तिर्की ने कहा कि रायडीह के विकास के लिए यह जरूरी है कि उसे गुमला अनुमंडल में रखा जाये. जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय कुमार लाल ने कहा कि जब से रायडीह को चैनपुर में शामिल किया गया है, तब से आंदोलन चल रहा है. धरना-प्रदर्शन के अलावा चक्का जाम व रायडीह बंद तक किया गया.

आज सीएम से मिलने के बाद उम्मीद जगी है कि रायडीह को चैनपुर से हटाकर गुमला में शामिल कर लिया जायेगा. सीएम से मिलने वालों में सचिव शक्ति साहू, सतीश लकड़ा, प्रमुख यशोदा देवी, मुखिया पारस उरांव, इसमाइल कुजूर, सुशांति कुजूर, सिलबिनुस मिंज, रामदेव बड़ाइक, रंजीत सिंह सरदार, केदार प्रसाद, जगनारायण सिंह, गजाधर सिंह, दिनेश्वर साहू, आरिफ अंसारी, लालो सिंह, चुमनू उरांव, मांगू उरांव सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें