दुर्जय पासवान, गुमला
बाजार में चर्चा थी. अटकलें लगायी जा रही थी. बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. लोहरदगा सीट से उनकी तैयारी है. क्योंकि 2009 व 2014 के चुनाव में श्री लिंडा का लोहरदगा सीट से बेहतर प्रदर्शन रहा था. इसलिए वे इसबार भी चुनाव लड़ने के मूड में हैं. परंतु अचानक श्री लिंडा का चुनाव लड़ने का मूड बदल गया है. इसबार वे चुनाव नहीं लड़ेंगे.
इस संबंध में आदिवासी छात्र संघ गुमला के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने स्पष्ट कर दिया है कि विधायक चमरा लिंडा लोहरदगा सीट से इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव में वे पूरी ताकत के साथ उतरेंगे और चुनाव जीतेंगे. यहां बताते चलें कि शुक्रवार तक लिंडा चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे. लेकिन शनिवार को अचानक उनका मूड बदल गया.
उन्होंने गुमला के एक सहयोगी से बात करते हुए चुनाव लड़ने से इंकार किया है. लिंडा के एक सहयोगी के अनुसार वह बीमार हो गये हैं. घर में ही आराम कर रहे हैं. हालांकि अभी तक श्री लिंडा नामांकन पत्र भी नहीं खरीदे हैं. वहीं, सात व आठ अप्रैल को नामांकन नहीं होगा. अब सिर्फ नौ अप्रैल ही बचा है. छुट्टी के इन दो दिनों में अगर श्री लिंडा का मूड बदलता है तो नौ अप्रैल को एक दिन में ही उन्हें नामांकन पत्र खरीदकर नामांकन करना पड़ेगा.