28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरणबद्ध आंदोलन करेंगे

विद्युतापूर्ति में सुधार नहीं होने पर गुमला : गुमला जिला में व्याप्त बिजली समस्या के निराकरण की मांग को लेकर आजसू गुमला ने सोमवार को बिजली विभाग का घेराव किया. विद्युत प्रमंडल गुमला के कार्यपालक अभियंता को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा और जल्द ही निराकरण की मांग की. मांग पत्र के माध्यम से जिले […]

विद्युतापूर्ति में सुधार नहीं होने पर

गुमला : गुमला जिला में व्याप्त बिजली समस्या के निराकरण की मांग को लेकर आजसू गुमला ने सोमवार को बिजली विभाग का घेराव किया. विद्युत प्रमंडल गुमला के कार्यपालक अभियंता को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा और जल्द ही निराकरण की मांग की. मांग पत्र के माध्यम से जिले में 22 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, गांवों में 10 केवी के जगह 25 केवी का ट्रांसफारमर लगवाने, 37 वर्षो से लगे जजर्र बिजली तारों को तुरंत बदलवाने, शहरी क्षेत्रों तथा घनी आबादी वाले स्थानों पर वेपरलाइट लगवाने, जले हुए ट्रांसफारमरों को यथाशीघ्र बदली करवाने, जिन घरों के ऊपर 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है.

वहां जाली लगवाने, गांवों में दो फेज में बिजली सप्लाई करने, बिजली विभाग में पड़े आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कराने तथा सभी गांवों को बिजली से जोड़ने की मांग की गयी है. इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने आजसू कार्यालय से जुलूस निकाला.जो शहरी क्षेत्र विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुए करौंदी स्थित बिजली विभाग कार्यालय तक गया. मौके पर गोपीनाथ सिंह ने कहा कि जिले में बिजली की स्थिति काफी खराब है. 24 घंटे में कुछ ही घंटे बिजली मिल रही है. जिससे उपभोक्ताओं सहित आम लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है. विभाग यदि 15 दिनों के अंदर तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है, तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. जिसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी. इस अवसर पर गीता घोष, सुबेदा खातून, हरि भगत, मुकेश कुमार दास, छोटू साहू, कलिंद्र कुमार, निशांत गोलू श्रीवास्तव, मंगल खड़िया, अशोक उरांव, श्याम साहू, दशरथ उरांव, बिजय उरांव, शनिदास उरांव, रामू गोप, मेघनाथ साहू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें