30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : बिशुनपुर में धतूरा खाने से 21 छात्राएं बीमार, छह की हालत गंभीर

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : बिशुनपुर प्रखंड स्थित विकास भारती द्वारा संचालित सिनगी दई आश्रम की 21 छात्राएं धतूरा खाने से बीमार हो गयी हैं. इसमें छह की स्थिति गंभीर है. इनका इलाल गुमला सदर अस्पताल में हो रही है.वहीं 15 छात्राओं की प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति में सुधार है. ये छात्राएं सिनगी […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड स्थित विकास भारती द्वारा संचालित सिनगी दई आश्रम की 21 छात्राएं धतूरा खाने से बीमार हो गयी हैं. इसमें छह की स्थिति गंभीर है. इनका इलाल गुमला सदर अस्पताल में हो रही है.वहीं 15 छात्राओं की प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति में सुधार है. ये छात्राएं सिनगी दई आश्रम में रहकर ज्ञान निकेतन विकास भारती स्कूल में पढ़ती थी. सभी छात्राएं रविवार को दोपहर में आश्रम में धतूरा खायी थी.

देर शाम सभी की स्थिति बिगड़ने के बाद छात्राओं को पहले बिशुनपुर अस्पताल लाया गया. वहां स्थिति में सुधार नहीं हुई तो रात 10 बजे सभी छात्राओं को गुमला अस्पताल लाया गया.गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में रविवार की देर रात भरती कराया गया. जिसमें दिलमंती नगेशिया (7), रीना कुमारी (12), मुनिता कुमारी (12), दीपिका कुमारी (8), पूनम कुमारी (11), इंदसमुनी कुमारी (8), अंकिता कुमारी (6), नेहा कुमारी (6), संजना कुमारी (6), संजु कुमारी (12), पजिशा कुमारी (11), फुलमंती कुमारी (10), सोनम कुमारी (12), सीतामुनी कुमारी (11), पुशांति कुमारी (11), सुशांति कुमारी (11), राजमुनी कुमारी (7), सविता कुमारी (9), दीपिका कुमारी (9) व पुजंती कुमारी (11) है. सभी का इलाज चिकित्सक डॉ. अजय भगत द्वारा किया जा रहा है.

* प्रार्थना के बाद बेहोश होने लगी थी छात्राएं

जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी छात्राएं सिनगी दई आश्रम विकास भारती बिशुनपुर द्वारा संचालित आश्रम में रहती है और विकास भारती द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन स्कूल में पढ़ाई करती है. इस संबंध में एचएम कलेश्वरी कुमारी ने बताया कि रविवार को लगभग 25 छात्राएं दोपहर ढाई बजे आश्रम के पीछे सेरका नदी में नहाने के लिए गयी थी.वहां से नहाकर लौटने के क्रम में धतूरा को तोड़ कर आश्रम ले आयी थी.

सभी छात्राएं धतूरा को आश्रम में लाकर खा ली. लगभग 25 छात्राओं ने सेवन किया था. जिसमें चार छात्राएं धतूरा का सेवन कम की थी. इसलिए उनकी स्थिति ठीक है.शेष 21 छात्राएं शाम के प्रार्थना के समय नशे की हालत में नजर आयीं और उनकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद वरीय अधिकारियों को मोबाइल पर सूचना देने के बाद सीएचसी बिशुनपुर में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गुमला रेफर कर दिया गया.सोमवार की सुबह लगभग 15 छात्राओं की हालत में सुधार होने के बाद चिकित्सक डॉ. अजय भगत ने उन्हें छुट्टी दे दी. वहीं छह छात्राओं को एडमिट रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें