गुमला : वर्ल्ड बैंक ऑरगेनाइजेशन (डब्ल्यूबीओ) के जीता मिश्र ने शुक्रवार को पालकोट प्रखंड स्थित कोसेरा पंचायत के तिर्रा ग्राम में शौचालय निर्माण एवं उसकी विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया. शौचालयों का निर्माण देख श्री मिश्र ने संतोष प्रकट किया. उन्होंने गांव के कई ग्रामीणों से बात की और सुविधाओं की जानकारी. मौके पर उन्होंने लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांव को खुले शौच मुक्त कर मॉडल गांव बनाना है.
इसके लिए गांव के सभी लोगों को जागरूक होते हुए घर-घर में एक शौचालय बनवाना है. इसके लिए सरकार लाभुकों को राशि उपलब्ध करा रही है. लाभुक राशि लेकर घरों में शौचालय निर्माण करायेंगे. इस दौरान ग्रामीणों ने श्री मिश्र को गांव में पानी की समस्या से अवगत कराया. इस पर श्री मिश्र ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पानी की समस्या को दूर करने की बात कही. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार, अजय कोहरे, मुखिया मागड़ु चीक बड़ाइक, जलसहिया लालो देवी, ख्रिस्टीना बिको सुरीन, वार्ड सदस्य संजय प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.