19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करें, संत निकोलस पोलिती चर्च टुकुटोली में तीन दिवसीय युवा सेमिनार शुरू.

गुमला : गुमला प्रखंड के संत निकोलस पोलिती चर्च टुकुटोली में तीन दिवसीय युवा सेमिनार सोमवार को शुरू हुआ. मुख्य वक्ता परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर के फादर अगस्तुस ने सेमिनार में शामिल युवाओं को जिम्मेवारी, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा वर्ग में […]

गुमला : गुमला प्रखंड के संत निकोलस पोलिती चर्च टुकुटोली में तीन दिवसीय युवा सेमिनार सोमवार को शुरू हुआ. मुख्य वक्ता परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर के फादर अगस्तुस ने सेमिनार में शामिल युवाओं को जिम्मेवारी, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता से अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा वर्ग में ऊर्जा की कमी नहीं है. युवाओं को अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करने की जरूरत है. इसके लिए सबसे पहले जरूरी यह है कि युवा अपनी जिम्मेवारी को समझें.
युवा जब तक अपनी जिम्मेवारी को नहीं समझेगा, तब तक आगे नहीं बढ़ पायेगा और जीवन में आगे बढ़ने के लिए जिम्मेवारी को समझना बहुत ही जरूरी है. फिर चाहे वह जिम्मेवारी घर की हो, पढ़ाई-लिखाई की हो, किसी प्रकार के काम की हो अथवा किसी अन्य प्रकार की जिम्मेवारी हो. जिस दिन से युवा अपनी जिम्मेवारी को समझने लगेंगे, उस दिन से स्वत: ही सब कुछ ठीक और पहले से भी बेहतर परिणाम होगा.
फादर अगस्तुस ने कहा कि जिस प्रकार जिम्मेवारी को समझने की जरूरत है, ठीक उसी प्रकार युवाओं को अपने व्यक्तित्व विकास व नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करना होगा. वर्तमान समय में घर-परिवार, समाज और देश को युवाओं की जरूरत है, ताकि विकास का एक नया आयाम बनाया जा सके.
फादर अजय ने बताया कि तीन दिवसीय युवा सेमिनार में दूसरे दिन डोन बॉस्को रांची के फादर अशोक चेरे व तीसरे दिन कम्युनिटी कॉलेज डुमरडीह की सिस्टर अन्ना मुख्य वक्ता होंगी. मौके पर सिस्टर मैगी, सिस्टर अन्ना, यूथ लीडर रोशनी व आशीष लकड़ा सहित काफी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें