27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क का काम पूरा नहीं होना जनता के साथ मजाक : राजनील

गुमला : जिला युवा कांग्रेस कमेटी गुमला ने रविवार को सिसई रोड हवाई अड्डा शिलान्यास स्थल से लेकर सिलम तक बाइपास सड़क निर्माण का अवलोकन किया. कमेटी के जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने बताया कि बाइपास सड़क गुमला के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. बाइपास सड़क के अभाव में गुमला शहर सहित शहर में […]

गुमला : जिला युवा कांग्रेस कमेटी गुमला ने रविवार को सिसई रोड हवाई अड्डा शिलान्यास स्थल से लेकर सिलम तक बाइपास सड़क निर्माण का अवलोकन किया. कमेटी के जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने बताया कि बाइपास सड़क गुमला के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. बाइपास सड़क के अभाव में गुमला शहर सहित शहर में आवागमन करनेवाले लोगों को रोजाना सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
कई बड़े-बड़े मालवाहक वाहन रोजाना शहर के बीचोंबीच से गुजरता है. इसमें कई मालवाहक वाहनों में पेट्रोल, डीजल सहित विस्फोटक सामान भी रहता है. शहर में सड़क दुर्घटना समेत कई छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए एकमात्र उपाय बाइपास सड़क है. परंतु बाइपास सड़क का निर्माण कार्य भी काफी धीमा है.
उन्होंने बताया कि अप्रैल 2016 में बाइपास सड़क योजना का शिलान्यास हुआ था. परंतु इस क्षेत्र की जनता के लिए दुर्भाग्य की बात है कि इस क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत केंद्र में मंत्री होते हुए भी शिलान्यास के 28 माह से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी अब तक सड़क अधूरा ही है. जो योजना लगभग ढाई वर्षों से चल रही है, वह तो अब तक पूरा हुआ नहीं और रेलवे लाइन लाने की बात करते हैं.
पिछले दिनों ही सीएम रघुवर दास जब गुमला आये थे तो बाईपास सड़क निर्माण कार्य के संवेदक को काली सूची में डालने का निर्देश दिये थे. परंतु सीएम के आदेश की अवहेलना करते हुए अब तक उक्त संवेदक को भी काली सूची में नहीं डाला गया है. जिसका नतीजा है कि जनता आज भी जाम की समस्या से जूझ रही है. निरीक्षण में गुमला विस अध्यक्ष दीपक कुमार, रोहित उरांव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शाहजहां अंसारी, इलियाजर मिंज, मोहम्मद सदाब, रूपेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें