Advertisement
शराब दुकान खोलने का विरोध
गुमला : गुमला शहर के स्लम एरिया सरनाटोली में खुली सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान का महिलाओं ने विरोध किया है. ज्ञात हो कि उक्त शराब दुकान गत शुक्रवार को ही खुली है. शुक्रवार को शराब दुकान खुलने के बाद शनिवार को महिलाओं ने दुकान का विरोध करते हुए दुकान बंद करने की मांग की […]
गुमला : गुमला शहर के स्लम एरिया सरनाटोली में खुली सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान का महिलाओं ने विरोध किया है. ज्ञात हो कि उक्त शराब दुकान गत शुक्रवार को ही खुली है. शुक्रवार को शराब दुकान खुलने के बाद शनिवार को महिलाओं ने दुकान का विरोध करते हुए दुकान बंद करने की मांग की है. इस मांग को लेकर शनिवार को भारती महिला स्वयं सहायता समूह, निशा महिला स्वयं सहायता समूह, चमेली महिला स्वयं सहायता समूह, उज्ज्वल महिला स्वयं सहायता समूह व शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह सहित अन्य समूहों की महिलाएं दिन के लगभग 12 बजे सरनाटोली स्थित शराब दुकान पहुंची. उस समय दुकान बंद थी.
महिलाओं ने जिस मकान में शराब की दुकान खुली है, उस मकान के मालिक से शराब दुकान के लिए दुकान किराये में नहीं देने की अपील की. महिला मंडल की मंजू पाठक, खुशी जेदिया, सुजाता देवी, नूतन देवी, रोमा नंद, शाहिणा परवीन, रूकैया बानो, रोमी खातून, अकलीमा, नासरीन परवीन, शकीला खातून, सुल्ताना खातून, सितारा परवीन सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि शराब घर-परिवार की बर्बादी की जड़ है.
शराब के कारण पहले से ही कई लोगों का घर-परिवार बर्बाद हो चुका है. परंतु अब इस क्षेत्र में शराब के कारण और लोगों को बर्बाद नहीं होने देंगे. इस क्षेत्र में सभ्य लोगों और विद्यार्थी वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है. यदि यहां शराब बिक्री होती है, तो इसका दुष्प्रभाव उन लोगों पर भी पड़ेगा. महिलाओं ने यह भी कहा कि सरकार यदि शराब दुकान खोलना ही चाहती है, तो किसी और जगह खोले. यदि जबरन दुकान खोली जाती है, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार और प्रशासन की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement