गुमला : भरनो प्रखंड के खरतंगा गांव में भालू के हमले में मृत दो लोगों के परिजनों को मदद करने की मांग भाजयुमो जिला अध्यक्ष मिशिर कुजूर ने प्रशासन से की है. श्री कुजूर ने कहा कि सूचना मिली है कि एक और महिला गायब है. वन विभाग जंगल जाकर उक्त महिला को खोजे. साथ ही मृत लोगों को जितना मुआवजा होता है, प्रशासन दें.
वहीं मिशिर कुजूर व फॉरेस्टर घनश्याम चौरसिया ने मृतका प्रमिला के परिजन को तत्काल में 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया. मिशिर कुजूर ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह प्रमिला खरतंगा जंगल पत्ता तोड़ने गयी थी, तभी दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर प्रमिला की मौत हो गयी. वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से भालू पैला पहाड़ में डेरा डाले हुए हैं. आये दिन खरतंगा, सरगांव व मारासिल्ली सहित अन्य गांवों में नुकसान कर रहे हैं.