आइसीआइसीआइ बैंक के खिलाफ मनरेगा मजदूरों ने शहर में निकाला जुलूस.
Advertisement
खून-पसीने की कमाई पर बैंक कर रहा है हकमारी : मजदूर
आइसीआइसीआइ बैंक के खिलाफ मनरेगा मजदूरों ने शहर में निकाला जुलूस. बैंक के खिलाफ नारेबाजी की, उपायुक्त को आवेदन सौंप मजदूरी दिलाने की मांग गुमला : हूल दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड गुमला के मनरेगा मजदूरों ने शनिवार को आइसीआइसीआइ बैंक शाखा गुमला के खिलाफ शहर में जुलूस निकाला. जशपुर रोड स्थित पर्यटन भवन […]
बैंक के खिलाफ नारेबाजी की, उपायुक्त को आवेदन सौंप मजदूरी दिलाने की मांग
गुमला : हूल दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड गुमला के मनरेगा मजदूरों ने शनिवार को आइसीआइसीआइ बैंक शाखा गुमला के खिलाफ शहर में जुलूस निकाला. जशपुर रोड स्थित पर्यटन भवन के समीप से लगभग 500 की संख्या में मनरेगा मजदूरों ने सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर जुलूस की शुरुआत की, जो उपायुक्त आवास के समीप पहुंच कर संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल सभी मजदूर
आइसीआइसीआइ बैंक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. वहीं उपायुक्त आवास में मनरेगा मजदूरों ने उपायुक्त के नाम आवेदन सौंपा. आवेदन में मजदूरों ने अपने खून-पसीने की कमाई को दिलाने तथा खाता आइसीआइसीआइ बैंक से किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने की मांग की. सुकरमनी देवी, पलदा उराइन, किरण उरांव, महरू उरांव, जयंती एक्का, बुधनी उरांव व हरीश उरांव आदि मनरेगा मजदूरों ने बताया कि उन लोगों को मजदूरी का भुगतान आइसीआइसीआइ बैंक के माध्यम से किया जाता है,
परंतु बैंक हमें हमारे खून-पसीने की कमाई पर हकमारी कर रहा है. हमें हमारा पूरा पैसा नहीं मिलता है. बैंक के सीएसपी से मजदूरों के लिए जितना पैसा निकाला जाता है, उसे मजदूरों को पूरा नहीं दिया जाता है. बैंक कर्मियों द्वारा मजदूरी भुगतान के लिए केवाइसी कराने का दबाव बनाया जाता है. वहीं जुलूस का नेतृत्व कर रहे सदर प्रखंड के उपप्रमुख सिकंदर सिंह ने बताया कि आइसीआइसीआइ बैंक में मजदूरों का खाता तो है, परंतु बैंक द्वारा मजदूरों को खाता तक नहीं दिया गया है. इस कारण मजदूर खाता में पहुंचने वाली अपनी मजदूरी के भुगतान और निकासी के बारे में जान नहीं पाते हैं. प्राय: नेटवर्क की समस्या बता कर मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है. कई मजदूरों का महीनों से, तो कई मजदूरों का वर्षों से मजदूरी लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement