गुमला : डुमरी प्रखंड में किशोरी का अपहरण कर एक सप्ताह तक बंधक बनाकर शिक्षक सुरेंद्र बड़ाइक ने दुष्कर्म किया. शिक्षक ने अपने सहयोगी अमरदीप बड़ाइक के साथ मिलकर किशोरी का उसके घर से अपहरण किया. पीड़िता के बयान पर डुमरी थाना की पुलिस ने आरोपी शिक्षक सुरेंद्र बड़ाइक व उसके सहयोगी अमरदीप बड़ाइक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, नौ जून को पीड़िता घर पर अकेली थी, तभी आरोपी सुरेंद्र बड़ाइक पानी पीने के बहाने उसके घर में घुस गया.
इसके बाद किशोरी का हाथ पकड़ कर जबरन घर से बाहर ले आया. घर के बाहर शिक्षक सुरेंद्र का सहयोगी अमरदीप मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा था. शिक्षक सुरेंद्र व अमरदीप जबरन किशोरी को मोटरसाइकिल में बैठा कर अपने साथ ले गये. इसके बाद किशोरी को शिक्षक सुरेंद्र ने एक घर में बंद कर दिया. इसके बाद अमरदीप वहां से चला गया. इसके बाद शिक्षक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. उसने किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर सात दिनों तक एक घर में बंद रख कर दुष्कर्म किया.